Vivek Agnihotri’s Big Claim: बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के लिए सुर्खियों में हैं। आज उनकी ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस अधिकारी राज्य में इस फिल्म को न दिखाने की धमकी दे रही हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि थिएटर मालिकों को सरकार और पुलिस द्वारा धमकाया जा रहा है। इसलिए अब वह कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है।
फिल्म न दिखाने की धमकी…
‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज से पहले मुंबई में विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उन्हें पश्चिम बंगाल के थिएटर मालिकों से काफी हैरान करने वाला रिस्पॉन्स मिल रहा है। थिएटर के मालिकों को फिल्म की स्क्रीनिंग न करने की धमकियां दी जा रही हैं। इसमें कई खास मल्टीप्लेक्स चेन के ऑफिसर भी शामिल हैं। थिएटर मालिकों ने बताया कि पुलिस उन्हें फिल्म रिलीज करने पर भारी कीमत चुकाने की धमकी दे रही है। विवेक ने बताया कि थिएटर मालिकों ने उनसे कहा कि ‘अगर वो लोग जबरन उनके थिएटर में घुसकर हमारी संपत्ति नष्ट कर देंगे तो हम क्या करेंगे?’
Standing with #PallaviJoshi and #VivekAgnihotri on #TheBengalFiles.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 4, 2025
Art must not yield to intimidation, and truth must reach the people. It’s shameful that a filmmaker has to appeal to the President for protection of art in a state historically known for art and free speech.… pic.twitter.com/x5toKOnP8K
बंगाल सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही है वह अवैध और असंवैधानिक है। इसके साथ ही विवेक ने कहा कि वह इसके खिलाफ एक रिट याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन ये फैसला वह शुक्रवार को फिल्म की रिलीज के बाद लेंगे। जैसे रिस्पॉन्स आएगा उसके अनुसार ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अग्निहोत्री का कहना है कि फिल्म को बंगाली में डब किया गया है क्योंकि लाखों बंगाली लोग इसे देखना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Coolie अब OTT पर रिलीज को तैयार, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?
राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील
वहीं, इससे पहले फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की अपील की है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, शाश्वत चटर्जी, और दर्शन कुमार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।