Thursday, 21 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…’ The Ba***ds of Bollywood के प्रीव्यू लॉन्च पर घबराए आर्यन खान

The Ba***ds of Bollywood Aryan Khan: आर्यन खान की मच अवेटेड सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू लॉन्च में शाहरुख खान के बड़े बेटे घबराए हुए दिखे। इसके बाद उन्होंने कहा कि पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…।

The Ba___ds of Bollywood Aryan Khan

The Ba***ds of Bollywood Aryan Khan: बॉलीवुड के शाहरूख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन मुंबई में उनके डेब्यू सीरीज का प्रीव्यू लॉन्च था। जिसमें अपने बेटे को सपोर्ट करने के लिए शाहखान खान और गौरी खान दोनों पहुंचे हुए थे। इसके अलावा सीरीज की पूरी स्टार कास्ट भी प्रीव्यू लॉन्च पर पहुंची। इस दौरान आर्यन खान काफी नर्वस नजर आए और उन्होंने अपनी इस फीलिंग के बारे में सभी को खुलकर बताया भी। साथ ही उन्होंने पापा शाहरुख के लिए प्यार को भी दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर उनसे यहां कुछ गलती हो भी गई तो बैकअप के लिए उनके पापा यहां हैं। चलिए जानते हैं कि प्रीमियर लॉन्च पर आर्यन खान ने क्या कहा।

‘पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…’

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू लॉन्च में स्टेज पर आते ही आर्यन खान ने कहा कि वह बहुत ही ज्यादा घबराए हुए हैं। उन्होंने इस इवेंट में स्पीच देने के लिए दो दिन और तीन रात प्रेक्टिस की है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दो दिन और तीन रात से इस स्पीच की प्रेक्टिस कर रहा हूं। इसके लिए मैंने इस स्पीच को टेलीप्रॉम्प्टर से लेकर छोटे-छोटे नोट्स बनाकर प्रेक्टिस की है। खैर अगर मैं कोई गलती भी करूं तो पापा यहां हैं, बैकअप के लिए…। इस दौरान उन्होंने मजाक करते हुए मां गौरी खान को उनकी सीरीज प्रोड्यूस करने के लिए धन्यवाद कहा है।

4 साल की कड़ी मेहनत

वहीं, सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की बात करते हुए आर्यन खान ने कहा कि इस शो का उद्देश्य सिर्फ लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है। इस सीरीज के लिए उन्होंने 4 साल की कड़ी मेहनत की है। हजारों टेक के बाद आखिरकार यह शो तैयार हो पाया है।

यह भी पढ़ें: 7वें दिन की रात कितनी बढ़ी Coolie और War 2 की कमाई, जानें Day 7 का कलेक्शन

बॉबी ने आर्यन खान की तारीफ

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बॉबी देओल भी हैं। वे भी सीरीज की प्रिव्यू लॉन्च पर पहुंचे। यहां उन्होंने आर्यन खान की खूब तारीफ की। ‘एनिमल’ स्टार ने कहा कि उन्होंने आर्यन को बचपन से बड़े होते हुए देखा है। इस दौरान उन्हें लगा कि उनमें कुछ तो जादू है, मानो वह दुनिया जीतने के लिए तैयार है। जब उन्होंने मुझे कहानी सुनाई, तो उन पर यही विश्वास था।

First published on: Aug 21, 2025 08:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.