Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

बेली डांस से लेकर ताइक्वांडो तक सीख चुकी हैं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान

The Archies Film Actress Suhana Khan Birthday: द आर्चीज एक्ट्रेस सुहाना खान का आज 24 वां जन्मदिन है। इस मौके पर जानें उनकी लाइफ और करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें।

The Archies Film Actress Suhana Khan Birthday
The Archies Film Actress Suhana Khan Birthday

The Archies Film Actress Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान 22 मई को अपना 24 वां बर्थडे मना रही हैं। चलिए इस मौके पर जानते हैं, सुहाना से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में।

पिता की इस आदत से चिढ़ती थीं सुहाना खान

आज अपना 24 वां जन्मदिन मना रही सुहाना खान जब छोटी थीं तो वे पिता की एक आदत से बहुत चिढ़ती थीं। दरअसल, सुहाना खान के पिता को जो स्टारडम मिलता था, वो उन्हें पसंद नहीं था। यहां तक कि जब शाहरुख खान सुहाना को स्कूल छोड़ने जाते थे तो वह कई बार उनसे गले भी नहीं मिलती थी और उन्हें कार के पास धक्का देकर स्कूल भाग जाती थीं। बेशक, वह आज खुद लाइमलाइट में रहती हैं लेकिन जब वह छोटी थीं तो उन्हें यह स्टारडम बिल्कुल पसंद नहीं था। हालांकि वह उस वक्त नासमझ थीं। लेकिन उन्हें जब लोग सुहाना के पापा के बदले शाहरुख की नजर से देखते थे तो उन्हें बिलकुल अच्छा नहीं लगता था।

ताइक्वांडो सीख चुकी हैं सुहाना खान

सुहाना खान अपनी फैमिली के ट्रेडीशन को आगे बढ़ाते हुए ताइक्वांडो भी सीख चुकी हैं। पहले उनके भाई आर्यन खान ने ताइक्वांडो सीखा था फिर उसके बाद सुहाना खान ने और अबराम भी ताइक्वांडो सीख रहे हैं।

बचपन से ही थी डांसिंग और लिखने की शौकीन

कम लोग ही जानते हैं लेकिन सुहाना को डांस और राइटिंग का शौक है और वह कई नेशनल स्टोरी राइटिंग कंप्टीशन में भी अवार्ड जीत चुकी हैं।

एक्टिंग स्कूल में ले चुकी हैं ट्रेनिंग

अपने कॉलेज के दिनों में सुहाना खान ने स्टेज पर खूब एक्टिंग भी की है और वह कई मशहूर प्ले में काम कर चुकी हैं। सुहाना ने धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई की। अपनी स्कूलिंग के बाद सुहाना ने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन की और ड्रामा में अपने कंट्रीब्यूशन के लिए वे द रसेल ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं। इसके बाद सुहाना ने न्यूयॉर्क के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स फिल्म मेकिंग का भी कोर्स किया है।

बेली डांस की ली ट्रेनिंग

सुहाना खान बेली डांस की भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं। उन्होंने संजना मुथरेजा से ट्रेनिंग ली है और शनाया और अनन्या के साथ उनकी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

इस सिंगर की है दीवानी

खबरों के मुताबिक, सुहाना खान को हॉलीवुड सिंगर जायन मलिक बहुत पसंद हैं। एक बार शाहरुख खान को सुहाना के लिए जायन के साथ सेल्फी भी खिंचवानी पड़ी थी।

एक शॉर्ट फिल्म में भी काम कर चुकी हैं सुहाना खान

कई ब्रांड्स की एंबेस्डर बनने और नेटफ्लिक्स पर द आर्चीज में डेब्यू करने से पहले सुहाना खान द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू नामक एक शॉर्ट फिल्म में भी एक्टिंग कर चुकी हैं और वह एक्टिंग के तौर पर ही अपना करियर भी बनाना चाहती हैं।

सुहाना के लिए क्या है खास

सुहाना ने इस बारे में एक बार बताया था कि फैमिली टाइम उनके लिए सबसे खास है। साथ ही सुहाना अपने पेरेंट्स को अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक मानती हैं। उन्होंने कहा कि वह शाहरुख खान और गौरी खान अपने माता-पिता से वे बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने बताया था कि मेरा पूरा परिवार एक-दूसरे की मदद करता है।

सुहाना के बेस्ट फ्रेंड

सुहाना के बचपन के सबसे अच्छे दोस्त अनन्या पांडे और शनाया कपूर हैं। इन तीनों की तिकड़ी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं। इनकी कई बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

सुहाना की प्रॉपर्टी

खबरों के मुताबिक, जून 2023 में सुहाना खान ने अलीबाग के थाल गांव में तीन घरों वाली 1.5 एकड़ की प्रॉपर्टी 12.91 करोड़ रुपये में खरीदी थी। सुहाना की प्रॉपर्टी कथित तौर पर शाहरुख खान की आलीशान अलीबाग संपत्ति के करीब है, जिसकी कीमत 14.67 करोड़ रुपये है।

सुहाना के लिए डेटिंग के लिए कौन है परफेक्ट

इस बात पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2019 में आस्क मी एनीथिंग सेशन में कहा था कि वह के-पॉप आइडल और एक्टर किम जून मायोन हैं, जिन्हें EXO लीडर सुहो के नाम से जाना जाता है। हाल ही में EXO वापसी के अलावा, सुहो ने के-ड्रामा, बिहाइंड योर टच में भी अभिनय किया है।

 

बता दें, ऐसा माना जा रहा है कि सुहाना खान जल्दी अपने पिता शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: डेली सोप में कमबैक पर बोली निया शर्मा, मुझे खोने का डर नहीं है, काम के लिए नहीं गिड़गिड़ाती ब्रेक को किया एन्जॉय!  

First published on: May 22, 2024 06:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.