Tuesday, 21 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Thamma X Review: ‘परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है…’, Ayushmann और Rashmika की फिल्म को फैंस से मिला ‘थम्ब्स अप’

Thamma X Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म लोगों को परफेक्ट फैमिली मूवी लग रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स 'थामा' को एंटरटेनिंग और पैसा वसूल मूवी बता रहे हैं. लोगों को आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री के साथ-साथ कैमियो भी पसंद आ रहे हैं.

Thamma X Review, Rashmika Mandanna, Ayushmann Khurrana
फैंस को कैसी लगी 'थामा'? (Photo Credit- X)

Thamma X Review: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के लिए फैंस पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे. 21 अक्टूबर को ‘थामा’ सिनेमाघरों में आ चुकी है. ऐसे में अब फैंस समय बर्बाद ना करते हुए इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर्स में पहुंच रहे हैं और फिर अपना एक्सपीरियंस भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल से लेकर अनीत पड्डा तक नजर आ रही हैं. लोगों की एक्साइटमेंट अब फिल्म देखने के बाद भी बरकार है या नहीं? चलिए जानते हैं. देखते हैं कि ‘थामा’ का जादू फैंस पर चला या नहीं.

यह भी पढ़ें: क्यों गुपचुप तरीके से हुआ Asrani का अंतिम संस्कार? आखिरी इच्छा में भी छलका प्यार

कैमियो पर फैंस के रिएक्शंस

एक यूजर ने लिखा, ‘किसी भी फिल्म में वरुण धवन की बेहतरीन एंट्री. थामा मनोरंजक और अलग बॉलीवुड मसाला फिल्म है.’ एक फैन ने कहा, ‘हर तरीके से सच्चे लीजेंड हैं. थामा में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार फिर साबित किया कि वो ब्रिलियंस के बेंचमार्क क्यों हैं.’ एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हंसी+ इमोशंस+ थ्रिल= थामा. आयुष्मान और रश्मिका की केमिस्ट्री ने इसे और बेहतर बना दिया!’

यह भी पढ़ें: क्या Samantha Ruth Prabhu ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ मनाई दिवाली? एक तस्वीर से बाहर आई सच्चाई

‘थामा’ की जमकर हुई तारीफ

किसी ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है. कॉमेडी और हॉरर के साथ ह्यूमर का मिश्रण अब विनिंग कॉम्बो है.’ एक ने कहा, ‘थामा प्योर एंटरटेनमेंट है! हंसी, कैची म्यूजिक, आयुष्मान शाइन कर रहे हैं, थ्रिलिंग सीक्वेंसेस, इमोशनल डेप्थ और एक फिनाले जो टिका रहता है!’ एक फैन ने कहा, ‘थामा एक अच्छी फिल्म है… अच्छा अभिनय, बनने में समय लगता है, अच्छा कैमियो, अच्छा क्लाइमेक्स, BGM टॉप नॉच है… अगले वेंचर का इंतजार है…’

‘थामा’ को फैंस ने बताया साफ-सुथरी और एंटरटेनिंग

तो कोई बोला, ‘क्या आप जानते हैं कि हम इस यूनिवर्स से प्यार क्यों करते हैं? क्योंकि ये हर घटना को इतनी सहजता से जोड़ता है… संदर्भ, कैमियो, आगे क्या होगा इसके लिए सेटअप… सब कुछ बिल्कुल सही बैठता है. भविष्य बेहद रोमांचक लग रहा है!’ एक ट्वीट आया, ‘पहले फ्रेम से आखिरी तक, रश्मिका मंदाना थामा की मालिक हैं! रश्मिका का परफॉरमेंस में जो कन्विक्शन है वो अनरियल है.’ रिव्यू देते हुए एक दर्शक ने लिखा, ‘थामा एक ऐसी फिल्म है जिसे देखना बिल्कुल मजेदार है. थामा एक साफ-सुथरी, भीड़ को खुश करने वाली मनोरंजक फिल्म है- उस तरह की फिल्म जो आपको रोमांचित करती है, आपको हंसाती है और अंत में आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ देती है. ये एक आइडियल दिवाली वॉच है, जो एक ही बार में ताजा और परिचित दोनों लगती है.’

First published on: Oct 21, 2025 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.