GOAT Opening Day Collection: अब बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मच गया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने पहले से ही थिएटर पर अपना कब्जा किया हुआ है। अब थलापति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) ने धांसू एंट्री मार ली है। फिल्म 5 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका फैंस को कब से इंतजार था। जैसा की फिल्म की कमाई से उम्मीद थी वो उस पर खरी उतरी और ओपनिंग कलेक्शन से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर बॉक्स ऑफिस हिला दिया है। जी हां उसने तो सुपरहिट फिल्म स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ दिया है जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन 50 करोड़ से ज्यादा रहा।
एडवांस बुकिंग में कमाए कितने करोड़
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) का लोगों को कब से इंतजार था। इस फिल्म का ट्रेलर जब से लोगों के सामने आया वो मूवी को देखने के लिए बेसब्र हो गए। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही धांसू कमाई कर ली है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 50 लाख की कमाई कर ली है। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज का आप अंदाजा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:KBC 16: 260 रुपये लाया आदिवासी करोड़पति बनने के कगार पर, जर्नी सुन अमिताभ भी भावुक
100 करोड़ की ओपनिंग से मचाया गदर
थलापति विजय के नाम का तो डंका बजता है। अब उनकी फिल्म हो तो भला लोग कैसे पसंद न करें। जी हां एक्टर की मच अवेटेड फिल्म GOAT अब रिलीज हो गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले ही दिन इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फैंस की एक्साइटमेंट देख कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर ही करोड़ों का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से तूफान मचा दिया है। अब ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पहले ही दिन करोड़ों का आंकड़ा पार कर सकती हैं। अब अगर ऐसा होता है तो सच में ये कमाल की बात होगी और बॉक्स ऑफिस भी देखने लायक होगा।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है विजय की ‘GOAT’
◆ थलापति विजय की फिल्म GOAT ने एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ रुपये कमा लिए
◆ फिलहाल हिंदी में रिलीज नहीं हो रही है फिल्म #ThalapathyIsTheGoat #ThalapathyVijay𓃵 #GOATticket pic.twitter.com/B1o6nSgTn0
— News24 (@news24tvchannel) September 4, 2024
क्या हिंदी में भी है फिल्म?
अब इस फिल्म की इतनी तारीफ सुन सभी को इसे देखने की इच्छा हो रही है। ऐसे में ऑडियंस का सवाल है कि क्या फिल्म हिंदी में भी रिलीज हुई है? जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म अभी हिंदी में नहीं आई है। ऐसे में इस खबर को जान फैंस का दिल टूटना तो लाजमी हैं। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, नेशनल चेन्स में कोई भी हिंदी रिलीज नहीं होने वाली है। विजय की GOAT का हिंदी वर्जन नॉर्थ इंडिया में PVR INOX या Cinepolis जैसी नेशनल चेन्स में रिलीज नहीं होने वाली है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा डायरेक्टर, जिसे काटते ही मर गया सांप, सच्चाई कुछ और निकली