Thalapathy Vijay Car Damaged: साउथ सिनेमा के कई स्टार्स ऐसे है, जिनके फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। रजनीकांत, कमल हासन और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) को उनके फैंस बिल्कुल भगवान की तरह पूजते है, लेकिन फैंस की ये दीवानगी कई बार स्टार्स को भारी पड़ जाती है। ऐसा ही नजारा केरल में देखने को मिला। जहां ‘थलापति’ विजय की कार ही फैंस की वजह से चकनाचूर हो गई है। एक्टर की कार के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
थलापति विजय की कार हुई चकनाचूर
दरअसल, विजय 14 साल बाद साउथ सुपरस्टार थलापति विजय केरल में शूटिंग करने पहुंचे थे। इस बात की जानकारी जैसे ही प्रदेश के लोगों को हुई तो वो एक्टर की एक झलक देखने के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट पहुंच गए। जहां लोगों ने चक्का जाम कर एक्टर का धमाकेदार तरीके से प्रदेश में वेलकम किया। मगर इस दौरान फैंस ने अपने फेवरेट एक्टर को एक नजर देखने के लिए एयरपोर्ट के आसपास भारी जाम लगा दिया था।
कार का वीडियो हुआ वायरल
बीती 18 मार्च को ‘थलापति’ विजय केरल में शूटिंग करने पहुंचे थे। उनके फैंस ने एक्टर को देखने के लिए एयरपोर्ट पर जमावड़ा लगा लिया था। फैंस की भीड़ की वजह से एक्टर की कार को भारी नुकसान हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के दाहिना दरवाजा पूरी तरह से डैमेड हो चुका है। गेट का शीशा टूटकर गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ है और कार पर कई डेंट पड़ गए हैं।
#VijayStormhitskerala #ThalapathyVijay #TVKVijay Thalapathy Vijay Car broken by rush of huge Kerala fans pic.twitter.com/Vdd9NVO9I9
— Mervin Raj (@MervinR80838445) March 18, 2024
कैसी है एक्टर की हालात
हालांकि इस हादसे में एक्टर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जी हां आपके फेवरेट थलापति विजय बिल्कुल ठीक हैं और वो सही सलामत फिल्म की शूटिंग के सेट के लिए भी रवाना हो गए थे। फैंस उनकी फिल्म ‘गोट’ (GOAT) की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, इस फिल्म वो डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इसी फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग केरल के तिरुवंतम पुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रही है।
यह भी पढ़ें: आज रिलीज होगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का मच-अवेटेड टीजर