Murder Mystery and Suspense: सिनेमाघरों में इन दिनों अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ही क्रेज देखने को मिल रहा है. हर दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर रही है. अगर आप भी ‘धुरंधर’ की इस आंधी के बीच एक मजेदार क्राइम, मिस्ट्री या सस्पेंस थ्रिलर ढूंढ रहे हो तो आपकी ये तलाश नहीं खत्म होती है. हमारे पास आपके लिए बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर है. जिसकी कहानी देख आपका दिमाग 360 डिग्री घूम जाएगा. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हैं.
क्या है मर्डर मिस्ट्री का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘थाडम’ (Thadam) है, जो साल 2019 में रिलीज हुई तमिल क्राइम थ्रिलर फिल्म है. मगिज थिरुमेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अरुण विजय, विद्या प्रदीप, तान्या होप और स्मृति वेंकट जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. इस मूवी में अरुण विजय का डबल कैरेक्टर देखने को मिलता है. इस फिल्म को इसी नाम से हिंदी में भी रिलीज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Men in Black फेम Tommy Lee Jones की बेटी का निधन, होटल में मिली लाश
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एजिल और कविन नाम के दो हमशक्ल भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एजिल IIT मद्रास से पढ़ाई करके सिविल इंजीनियर बना और एक बड़ी कंपनी में जॉब करता हैं. वहीं, उसका हमशक्ल कविन लोगों को ठगने और नशे में घुत रहने वाला जुआरी है. दोनों भाई सालों से अलग-अलग जिंदगी जी रहे थे, लेकिन तभी फिल्म में एक हत्या होती है, जिसकी वजह से दोनों भाई एक बार फिर आमने-सामने आ जाते हैं. इस हत्या की जांच करने वाली पुलिस ऑफिसर इन दोनों तस्वीरों के आधार पर गिरफ्तार कर लेती है. इसके दोनों ही भाई एक-दूसरे को कातिल बताते हैं. इसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
इस बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर को आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली है.