Tere Ishk Mein Dhanush and Kriti Sanon fees: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर के बाद से ही फैंस इस फिल्म के रिलीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में धनुष और कृति सेनन के बीच प्यार और जूनून की कहानी देखने को मिलने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए धनुष और कृति सेनन को तगड़ी फीस मिली है.
धनुष को मिली सबसे ज्यादा फीस
एक रिपोर्ट की माने तो, धनुष को फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं कृति सेनन को इसके लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की फीस मिली है. इस तरह फिल्म की पूरी स्टारकास्ट में धनुष को सबसे ज्यादा फीस मिली है. बता दें कि इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ‘तेरे इश्क में’ एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है.
ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करेगी ‘तेरे इश्क में’
सिनेमाघरों में ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते तीन दिन से चालू है. ऐसे में रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अपने ओपनिंग डे पर ये फिल्म कितनी कमाई करेगी. बता दें धनुष की ये फिल्म दो भाषाओं हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है.