Wednesday, 27 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Taylor Swift के इन 5 गानों में शादी का जिक्र, तीसरे नंबर वाला Reel हुआ ट्रेंड

Taylor Swift Songs: हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ट्रैविस केल्से के साथ सगाई कर ली है। चलिए आपको टेलर स्विफ्ट के ऐसे 5 गानों के बारे में बताते हैं, जिनमें उन्होंने शादी का जिक्र किया है।

Taylor Swift

Taylor Swift Songs: हॉलीवुड की सबसे फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन ही उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। सिंगर टेलर स्विफ्ट ने सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ खुद की सगाई की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने बताया कि वो और ट्रैविस केल्से ने सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाली है। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इसी के साथ यूट्यूब पर टेलर स्विफ्ट के गाने भी ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए आपको टेलर स्विफ्ट के ऐसे 5 गानों के बारे में बताते हैं, जिनमें उन्होंने शादी का जिक्र किया है।

Mary’s Song (Oh My My My)

टेलर स्विफ्ट के करियर के पहले एल्बम ‘कॉनेक्ट सेट’ में शामिल ‘मैरी’ सॉन्ग में वह एक विवाहित जोड़े के बारे में बताती है जो बचपन में मिले थे, इसके बाद कुछ समय के लिए अलग हुए और फिर दोबारा मिले। जब दोनों दोबारा मिलते हैं, लड़की काफी इमोशनल हो जाती है और लड़के से पुरानी बातों का जिक्र करती है। इस गाने में टेलर स्विफ्ट कपल के बीच प्यार और शादी में एक-दूसरे के प्रति समर्पण के बारे में बताती हैं।

Love Story

इस गाने में टेलर स्विफ्ट ने प्यार की तुलना रोमियो और जूलियट से की। इसके अलावा, गाने में टेलर स्विफ्ट एक ऐसी लव स्टोरी के बारे में बताती हैं जो किसी भी एंगल से आडियल लव स्टोरी होती। लेकिन गाने के लास्ट में हीरोइन को एक मैरिज प्रपोजल मिलता है। इस गाने को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया।

Lover

टेलर स्विफ्ट का 2019 में आया ‘लवर’ एल्बम का टाइटल सॉन्ग भी काफी हिट रहा। टेलर स्विफ्ट का ये गाना यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील तक पर काफी ट्रेंडिंग हिट साबित हुआ। इस गाने में टेलर स्विफ्ट बताती हैं कि एक रिश्ते में छोटी चीजें उसे और ज्यादा रोमांटिक बनाती हैं।

Fifteen

टेलर स्विफ्ट का पॉपुलर सॉन्ग ‘फिफ्टीन’ भी एक लव स्टोरी पर बेस्ड है। इस गाने में उसने अपने टीनेज लव और बेस्ट फ्रेंड के बारे में बताया है। इस गाने में टेलर स्विफ्ट ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त एबिगेल के दिल टूटने के एक्सपीरियंस के बारे में बताया है। इस गाने में टेलर ने कई बार शादी करने की बात कही है।

Paper Rings

टेलर स्विफ्ट का ये गाना पूरी तरह से शादी के प्रपोजल पर बना है, जिसमें वह बताती हैं कि अब उन्हें दुनिया की किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता है। वह बस अब अपने लवर से शादी करने के लिए बेकरार है। अब अगर उनका लवर पेपर रिंग से भी प्रपोज करेगा, तो किया तो हां कर देंगी।

यह भी पढ़ें: ‘लड़की ब्यूटीफुल…’ से लेकर ‘लाला लोरी’ तक, इन 5 गानों ने Rahul Fazilpuria किया फैमस

First published on: Aug 27, 2025 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.