Tanya Mittal: ‘बिग बॉस 19’ की चर्चित कंटेस्टेंट रहीं तान्या मित्तल अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. शो के दौरान ही एकता कपूर ने तान्या को एक शो देने का प्रोमिस किया था. हालांकि अभी एकता कपूर के शो को लेकर तो कोई खास अपडेट नहीं है, लेकिन तान्या को पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिल गया है. इसमें तान्या एक ऐड के लिए एक्टिंग करते नजर आ रही हैं. सोशम मीडिया पर फैंस ने तान्या की एक्टिंग पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. हालांकि काफी फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि तान्या ने एक ब्रांड का विज्ञापन शूट किया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने दी एक्टिंग सीखने की सलाह
बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल अपने पहले एक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चाओं में आ गई हैं. बता दें कि उन्होंने हाल ही में एक ब्रांड का विज्ञापन शूट किया है, जिसका वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने उनकी एक्टिंग पर चुटकी लेते हुए उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा, “एक्टिंग तो ढंग से कर ले बहन.” वहीं एक अन्य यूजर ने तान्या की एक्टिंग वाले वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, “ओवरएक्टिंग की दुकान. एक्टिंग का ए भी नहीं आता.”

फैंस ने किया तान्या को सपोर्ट
तान्या के एक्टिंग वाले वीडियो पर कुछ फैंस ने उनकी जमकर तारीफ भी की है. एक यूजर ने तान्या की तारीफ करते हुए लिखा, “आपके पहले काम के लिए बधाई. आप उन ऊंचाइयों तक पहुंचें, जिनका आप सपना देखती हैं. जितना लोग आपको नीचे करेंगे, उतना ही आप ऊपर आओगी. जय श्री राम तान्या.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “तान्या ने कर दिखाया है, वह किसी भी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो टीआरपी क्वीन है शुद्ध बिग बॉस 19 की.”

एकता कपूर से मिल चुका है ऑफर
तान्या मित्तल को एकता कपूर की तरफ से ऑफर मिल चुका है. बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के दौरान जब एकता कपूर घरवालों से मिलने सेट पर पहुंची थी, तभी उन्होंने तान्या मित्तल को एक शो देने का प्रोमिस किया था.