Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Tanmay Bhatt X account Hacked: मशहूर कॉमेडियन ने फैंस से क्या की डिमांड?

Tanmay Bhatt X account Hacked: मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। कॉमेडियन ने अपने फैंस से किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है।

Tanmay Bhatt X account Hacked: मशहूर कॉमेडियन तन्मय भट्ट भी हैकर्स का शिकार हो गए हैं। कॉमेडियन का एक्स अकाउंट हैक हो गया है। वहीं तन्मय ने फैंस से किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने की अपील भी की है। कॉमेडियन ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। साथ ही तन्मय ने फैंस को सतर्क रहने के लिए भी कहा। आइए आपको भी बताते हैं आखिर तन्मय का अकाउंट कैसे हैक हुआ? यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में इम्युनिटी पिन जीतने की लगी रेस, कंटेस्टेंट्स की आंखों से क्यों छलके आंसू?

एक्स पर अपलोड पोस्ट

तन्मय भट्ट के एक्स अकाउंट पर रात एक पोस्ट अपलोड की गई। इसमें लिखा था, 'मुझे मीम्स बहुत पसंद है इसलिए मैंने सोचा अब खुद का कॉइन डालने का समय आ गया है। डेव सप्लाई कुछ समय के लिए लॉक हो जाएगी। मैं कॉइन को सपोर्ट करने के लिए स्ट्रीम और वीडियो से यूट्यूब रेवेन्यू का इस्तेमाल करने वाला हूं और बाद में इसे अपने कंटेंट में लागू करूंगा।'

कॉमेडियन ने फैंस से की अपील

वहीं इस पोस्ट के तुरंत बाद तन्मय भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। साथ ही अपने फैंस को चेतावनी भी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। कृप्या किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें। इसे ठीक करने पर काम किया जा रहा है।'

मशहूर सेलेब्स भी हो चुके हैं शिकार

बता दें इससे पहले साल 2020 में बड़ी-बड़ी हस्तियां भी हैकिंग का शिकार हो चुकी हैं। बराक ओबामा, जो बिडेन, एलोन मस्क, बिल गेट्स, कान्ये वेस्ट और किम कार्दशियन जैसे फेमस सेलेब्स के एक्स अकाउंट भी हैक हो गए थे। इसे बिटकॉइन घोटाले को बढ़ावा देने वाले हैकर्स ने हैक कर लिया था। यह भी पढ़ें: Engaged के 5 चीटर कंटेस्टेंट कौन? JioHostar पर देखें किसे मौका, किसे धोखा?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.