Pawan Singh Passes Away: बीते कुछ दिनों से फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबरों का तांता लगा हुआ है। कुछ समय से किसी न किसी के मरने की खबर आ ही रही है जो हर किसी को गमगीन कर रही है। अब बीते दिन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के उभरते कलाकार पवन सिंह (Pawan Singh) का निधन हो गया है, उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर आते ही उनके परिवार के साथ-साथ तमिल से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस से बदला लेने के लिए डायरेक्टर ने लगवाए थे 31 थप्पड़, शादी के बाद पति से भी नहीं मिला प्यार
परिवार वाले गमगीन (Pawan Singh Passes Away)
खबरों के मुताबिक, एक्टर का शुक्रवार सुबह 4 बजे निधन हो गया और अब उनके पार्थिव शरीर को कर्नाटक के मांड्या जिले में उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था उस वक्त वो अपने घर पर ही थे। इलाज के लिए उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
पता हो कि 25 साल के दिवंगत अभिनेता पवन नागराज और सरस्वती के पुत्र थे और हरिहरपुर गांव के रहने वाले थे। वो अपने किसी काम की वजह से कर्नाटक से मुंबई आ गए थे और परिवार के साथ यहीं रह रहे थे। उनके जाने के गम में परिवार सहित इनके दोस्तों के साथ-साथ इंडस्ट्री के लोग भी गम में हैं।
साथियों और फैंस ने दी पवन सिंह को श्रद्धांजलि (Pawan Singh Passes Away)
बताते चलें कि पवन सिंह बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। उनके निधन की बात से हर तरफ शौक की लहर है। अब उनके साथियों और फैंस ने पवन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दे उन्हें याद किया। एक्टर के जाने के गम में समाज के प्रतिष्ठित लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
पता हो कि, मांड्या के विधायक एचटी मंजू, पूर्व विधायक केबीई चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री केसी नारायण गौड़ा, पूर्व एमएलए प्रकाश टीएपीसीएमएस के चेयरमैन बीएल देवाराजू, कांग्रेस नेता बुकनाकेरे विजय रामगौड़ा, ब्लॉक कांग्रेस प्रेसिडेंट बी नागेन्द्र कुमार, जेडीएस नेता अक्कीहबबालू रघु और युवा जनता दल स्टेट के जनरल सेक्रेटरी कुरुबहल्ली नागेश समेत कई जानेमाने लोगों ने पवन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से उन्हें याद किया की है।