Tamil actor changes name: फिल्मी दुनिया में स्टार्स के नाम बदलना आम बात है और कई बार एकटर्स नाम में कुछ जोड़ देते हैं, तो कुछ हटा देते हैं। 2025 में अब एक और एक्टर ने अपना नाम बदला है और उन्होंने इसकी ऑफिशियल जानकारी भी सोशल मीडिया पर दे डाली है। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो 4 महीने पहले ही अपनी वाइफ से अलग हुए हैं। एक्टर का लेटेस्ट पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और उन्हें सुर्खियों में ले आया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं ये 2 छुपे रुस्तम, विवियन-करण मलते रह जाएंगे हाथ
15 साल बाद टूटी शादी
तमिल एक्टर जयम रवि ने शादी के 15 साल बाद अपनी पत्नी आरती से तलाक ले लिया है। रवि और आरती के दो बेटे भी हैं और इन दोनों लव मैरिज की थी। मगर अब इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है और अभी तक तलाक की असली वजह साफ नहीं हो पाई है। एक्टर ने अपनी वाइफ से तलाक और दोनों बच्चों से जुदा होने के बाद अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है।
एक्टर ने उठाया बड़ा कदम
तमिल एक्टर जयम रवि ने अब तलाक के 4 महीने बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट को एक्टर ने अपना नाम बदलने को लेकर किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वो अपनी लाइफ की नई शुरुआत करने जा रहे हैं, हालांकि एक्टर ने अपना कोई नया नाम नहीं रखा है, बल्कि अपने असली नाम को ही पब्लिकली एक्सेप्ट किया है।
एक्टर ने बदला अपना नाम
‘पोन्नियिन सेल्वन’ फेम एक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘इस दिन से, मैं रवि/रवि मोहन के नाम से जाना जाऊंगा, एक ऐसा नाम जो मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल आकांक्षाओं के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है। जैसे-जैसे मैं इस नए चैप्टर में आगे बढ़ता हूं, अपनी पहचान को अपने दृष्टिकोण और मूल्यों के साथ जोड़ता हूं, मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मुझे इसी नाम से संबोधित करें और अब जयम रवि के नाम से नहीं।’
रिलीज हुई नई फिल्म
बता दें कि एक्टर रवि मोहन की नई फिल्म 14 जनवरी के दिन नई फिल्म ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस नित्या मेनन अहम रोल में है। साउथ इंडस्ट्री में एक्टर की काफी पॉपुलैरिटी है और अचानक उनके तलाक की खबरों से पूरी इंडस्ट्री को झटका लगा था।
यह भी पढ़ें: हिंदू मां, मुस्लिम पिता, ब्राह्मण परिवार में शादी, एक्ट्रेस का नाम सुन समझेंगे क्रिश्चियन, पहचाना कौन?