Tamannaah Bhatia Birthday: बॉलीवुड मूवीज हों या साउथ फिल्में, तमन्ना ने हर जगह अपने हुस्न और जबरदस्त एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनका डांस तो अक्सर कई फिल्मों के हिट होने का कारण भी बन जाता है. तमन्ना भाटिया 21 दिसंबर को 36वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. उन्होंने इतनी कम उम्र में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग, शानदार डांस और फैशन सेंस से ऑडियंस को खूब अट्रैक्ट किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तमन्ना कितनी सम्पत्ति की मालकिन हैं और वो एकल फिल्म का कितना चार्ज करती हैं?
तमन्ना ने इस फिल्म से शुरु किया करियर
21 दिसंबर 1989 को मुंबई में तमन्ना का जन्म हुआ था, वो आज बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 2006 में आई थी, जिसका नाम ‘श्री’ था. बता दें कि तमन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एंट्री की और जबरदस्त एक्टिंग के दम पर आज वो बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं. उन्होंने फैशन की दुनिया में भी मजबूत पकड़ बनाई है.
तमन्ना की संपत्ति
GQ की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना करीब 120 करोड़ की मालकिन हैं. वहीं वह एक फिल्म करने के लिए करीब 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसी रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये फीस ली थी. वहीं ऐड प्रोमोशन के लिए वो करीब 7-8 करोड़ रुपये वसूलती हैं.
डांस ने मचाया तहलका
तमन्ना भाटिया ने सिर्फव अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने डांस से भी खूब तहलका मचाया है. उनके डांस मूव्स के फैंस काफी दीवाने हैं. बता दें कि तमन्ना ने ‘कावला, ‘अचाचो’,’आज की रात’, ‘नशा’, ‘ टाकी टाकी’ और ‘पिया के बाजार’ जैसे आइटम सॉन्ग से खूब सुर्खियां बटोरी. आज उनके डांस की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. बता दें कि वो एक आइटम डांस का 1 करोड़ से ज्यादा फीस लेती हैं.