---विज्ञापन---

‘काश मुझे…’ Taapsee Pannu ने Kirti Kulhari के Pink प्रमोशन में इग्नोर करने वाले बयान पर किया रिएक्ट

Taapsee Pannu On Kirti Kulhari Statement: कीर्ति कुल्हारी के पिंक प्रमोशन में इग्नोर होने वाले बयान पर तापसी पन्नू ने रिएक्ट किया है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Taapsee Pannu On Kirti Kulhari Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी कुछ दिनों से चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में आई उनकी मूवी ‘बैडएस रवि कुमार’ के प्रमोशन में एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘पिंक’ मूवी के प्रमोशन में उन्हें इग्नोर किया गया था। अब ‘पिंक’ की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कीर्ति के इस बयान पर रिएक्ट किया है। हाल ही में तापसी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया। साथ ही उन्होंने कीर्ति कुल्हारी के बयान पर भी इस इंटरव्यू में प्रतिक्रिया दी। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में क्यों रोईं Tejasswi Prakash की मां? वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

क्या बोलीं तापसी पन्नू?

‘मनमर्जियां’ एक्ट्रेस ने कीर्ति के इस बयान पर कहा, ‘सबको अपने विचार शेयर करने का हक है। अगर वाकई उन्हें ‘पिंक’ प्रमोशन के दौरान इग्नोरेंस का अहसास हुआ है तो ये बताना कोई गलत नहीं है। अगर किसी ने इसे महसूस किया है तो इसके पीछे कोई कारण ही होगा। काश मुझे पता होता कि कोई ऐसा फील कर रहा है तो मैं उसी दौरान उनसे बात करना पसंद करती और उस पल को बेहतर बनाने की कोशिश करती।’

तापसी ने की कीर्ति के इमोशन्स की तारीफ

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘उस समय मुझे नहीं पता था कि ये कोई मुद्दा है। मैं उनकी भावनाओं को इग्नोर नहीं कर सकती। अगर उन्हें ऐसा लगा है कि ‘पिंक’ मूवी के प्रमोशन के दौरान उन्हें इग्नोर किया गया है तो ये सही है कि उन्होंने इसे बिना किसी झिझक के सबके सामने शेयर किया।’

क्या था मामला?

बता दें डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार ‘बैडएस रवि कुमार’ के प्रमोशन के दौरान कीर्ति कुल्हारी ने आरोप लगाए थे कि उन्हें ‘पिंक’ मूवी की कास्ट ने प्रमोशन के दौरान इग्नोर किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मूवी के प्रमोशन के दौरान पीआर मशीनरी ने तापसी पन्नू के लिए काम किया था। कीर्ति ने ये भी कहा था कि ‘पिंक’ मूवी से तापसी ‘पिंक गर्ल’ के नाम से मशहूर हो गई थीं, जबकि हमें मूवी के प्रमोशन में भी अनदेखा किया गया।

यह भी पढ़ें: Diplomat Box Office Collection Day-4: जॉन अब्राहम की मूवी की कमाई में चौथे दिन गिरावट, जानें अब तक का कलेक्शन

First published on: Mar 18, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.