Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

‘400 पार से प्‍लीज यार’, मोदी सरकार पर तंज कस बुरी फंसी स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ले रहे मजे

Swara Bhasker Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मोदी सरकार पर एक बार फिर तंज कसती नजर आ रही हैं, इस बार तो उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए नीतिश कुमार और चंद्रबाबू का जिक्र कर निशाना साध दिया है।

Swara Bhasker modi
स्वरा भास्कर

Swara Bhasker Tweet: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी बेबाक बयान के लिए जानी जाती हैं। स्वरा भास्कर को हमेशा ही सोसल मीडिया पर पीएम मोदी और मोदी सरकार पर तंज कसते देखा जाता है। ऐसे में एक बार फिर स्वरा अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई हैं, जिसमें वो लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के पूर्ण बहुमत ना लाने को लेकर निशाना साधा है। स्वरा भास्कर हमेशा ही कांग्रेस और राहुल गांधी का सपोर्ट करती दिखाई देती हैं और हमेशा की तरह वो मोदी सरकार पर तंज कसने के चलते खुद ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

स्वरा भास्कर ने साधा निशाना (Swara Bhasker Tweet)

लोकसभा चुनाव में इस बार एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और यूपी में तो खासकर एनडीए को वोटों का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रकाश राज और स्वरा भास्कर जैसे सेलेब्स जो हमेशा ही मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहते हैं। उन्हें अच्छा मौका मिल गया है और वो लगातार मोदी सरकार का मजाक उड़ा रहे हैं। इस बीच अब स्वरा भास्कर ने ट्वीट मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘400 पार से…नीतीश और चंद्रबाबू प्लीज यार! तक का सफर’

यह भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार निरहुआ का क्यों हुआ पवन सिंह जैसा हाल, हार के 5 बड़े कारण

एक्ट्रेस को ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथ

स्वरा भास्कर अपने इस ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गई हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘अगर 303 से 240 पे आना नैतिक हार है तो 60 साल शासन के बाद भी 95 सीट पे समट जाना डूब मरने के समान है।’ दूसरे यूजर ने मुस्लिम लड़के से शादी करने स्वरा को ही उल्टा लताड़ लगाते हुए लिखा, ‘लव जिहाद की शिकार लड़की। तू तो रहने ही दे, जो अपना भला बुरा नहीं सोच सकती वो लोगो के बारे में अपनी राय ना ही दे तो अच्छा है। ये देख तेरी बहना आ गई खा-खा पैसे लेने।’ एक अन्य यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘ओके आंटी…हम समझ गए।’

अयोध्या में हार पर चुटकी  (Swara Bhasker Tweet)

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार की हार हुई है और इसे मोदी सरकार की सबसे बड़ी हार के तौर पर देखा जा रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बनाने का सारा श्रेय हमेशा से ही मोदी सरकार ने लिया है और ऐसे में उस ही क्षेत्र में बीजेपी की हार काफी ज्यादा चौंकाने वाली है। इस पर स्वरा भास्कर ने बीते दिन चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘श्री राम का नाम बदनाम करने वालों को, उनके नाम पर पाप करने वालों को जय सिया राम!’

यह भी पढ़ें: 14 साल बाद तलाक, पति ने एक्ट्रेस संग रचाई दूसरी शादी, 5 महीने बाद अब हसीना तलाश रही नया प्यार

 

First published on: Jun 06, 2024 11:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.