अभिनेत्री सुरवीन चावला ने हाल ही में अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजों ने उन्हें कितना अंदर तक झकझोर दिया था। सुरवीन ने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें लगा कि यह इंडस्ट्री बहुत ही जहरीली और निराशाजनक हो गई है, खासकर तब जब उन्होंने गलत चीजों के आगे झुकने से इनकार कर दिया।
सुरवीन ने क्या कहा?
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया कि एक समय था जब कास्टिंग काउच हर जगह था। बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। मैं सोचती थी कि अब मैं ये सब नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ इसलिए कई फिल्में हाथ से निकल गईं क्योंकि उन्होंने गलत प्रस्तावों को ‘ना’ कहने की हिम्मत दिखाई। सुरवीन ने माना कि बार-बार रिजेक्शन और दबाव के चलते वह अंदर से पूरी तरह टूट गई थीं और उन्हें लगने लगा था कि अब उनका करियर शायद यहीं खत्म हो जाएगा।
सुरवीन का करियर सफर
सुरवीन ने टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों जैसे ‘धरती’ और ‘तौर मित्तरां दी’ में काम किया। साल 2014 में फिल्म ‘हेट स्टोरी 2’ से उन्हें काफी पहचान मिली। उन्होंने ‘पार्च्ड’ जैसी फिल्मों और ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘डिकपल्ड’ जैसी वेब सीरीज में भी शानदार अभिनय किया।
सुरवीन के आने वाले प्रोजेक्ट्स
सुरवीन अब जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस: ए फैमिली मैटर’ और ‘राणा नायडू’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह वाणी कपूर के साथ क्राइम थ्रिलर ‘मंडला मर्डर्स में भी दिखाई देंगी, जो 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें- OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये साउथ की फिल्में, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल