TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं जुड़वा बहनें Surabhi-Samriddhi? जो हमेशा दिखीं साथ, जानें अब क्यों हो रहीं अलग?

Surabhi-Samriddhi Twin Sisters: सोशल मीडिया पर हमेशा साथ दिखने वालीं जुड़वा बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा अलग हो रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये दोनों बहनें कौन हैं और क्यों एक-दूसरे से अलग हो रही हैं?

Photo Credit- Instagram
Surabhi-Samriddhi Twin Sisters: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से फेमस हुईं जुड़वा बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा अब साथ में नहीं दिखाई देंगी। दोनों ने अपनी जर्नी अलग-अलग तय करने का फैसला किया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुड़वा बहनों ने पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है। इससे फैंस का भी दिल टूट गया है। हमेशा साथ में दिखने वाली बहनें अब सोलो जर्नी तय करेंगी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये फेमस जुड़वा बहनें कौन हैं और ये क्यों अलग हो रही हैं? यह भी पढ़ें: Sarzameen का ट्रेलर देख क्या बोले फैंस? खूंखार आतंकवादी बन छाए छोटे नवाब Ibrahim Ali Khan

कौन हैं ये जुड़वा बहनें?

सुरभि और समृद्धि सोशल मीडिया स्टार हैं। दोनों ने कपिल शर्मा के शो में चिंकी-मिंकी बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। ये जुड़वा बहनें साथ में वीडियोज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। वहीं पहले दोनों टिकटॉक पर साथ में वीडियो बनाकर वायरल हुई थीं। जिसके बाद वो सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं।

क्यों हो रहीं अलग?

कपिल शर्मा शो से इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर बनीं सुरभि और समृद्धि अब साथ में नजर नहीं आएंगी। अब दोनों अपनी सोलो जर्नी शुरू करने जा रही हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर क्यों दोनों बहनें अलग हो रही हैं। जागरण की रिपोर्ट के अनुसार कुछ यूजर्स का कहना है कि वो बिग बॉस 19 में आने वाली हैं जिसकी वजह से दोनों अलग हो रही हैं। कुछ तो ये भी बोल रहे हैं कि बिग बॉस 19 में आने के लिए ये एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है। अगर ये सच होता है तो बिग बॉस में ये दोनों बहनें एक-दूसरे से कॉम्पिटिशन करती नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स?

चिंकी-मिंकी के नाम से फेमस हुईं दोनों बहनों ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। इसमें वो फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स का इंटरव्यू करती नजर आती हैं। बता दें इंस्टाग्राम पर दोनों के 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका एक जैसे कपड़े पहनना, एक जैसा मेकअप करना और एक दूसरे की तरह ही बातें करना लोगों को काफी पसंद है। यह भी पढ़ें: कौन हैं Nikita Luther? जो बनीं The Traitors की दूसरी विनर, नेटवर्थ सुन उड़ेंगे होश

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.