Surabhi Jain Passed Away: पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन (Surabhi Jain) ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का महज 30 साल की उम्र में निधन हो गया है। इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ गईं सुरभि जैन के फैंस इस खबर से बुरी तरह से टूट गए हैं। ओवेरिनयन कैंसर की वजह से सुरभि की मौत हुई है, वो लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उनके निधन से उनके परिवार और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल
सुरभि जैन (Surabhi Jain) इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव थीं और उनके इंस्टा पर 51.8K फॉलोवर्स हैं। फैशन इन्फ्लुएंसर की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सुरभि जैन ने अपने फाइनल इंस्टा पोस्ट में अपनी हॉस्पिटल बेड पर आंख बंद करके लेटे हुए फोटो शेयर की थी। अपनी इस पोस्ट के साथ उनके कैप्शन में एक लंबा नोट भी फैंस के साथ शेयर किया था।
लास्ट पोस्ट में लिखी ये बात
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन (Surabhi Jain) ओवेरिनयन कैंसर से पिछले काफी टाइम से परेशान थीं। ऐसे में उन्होंने अपनी आखिर पोस्ट में अपना दर्द बयां किया था। फाइनल इंस्टाग्राम पोस्ट पर सुरभि ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं जानती हूं कि मैंने अपने स्वास्थ्य के बारे में आप सभी को अपडेट नहीं किया है, जो मुझे हर रोज इस बारे में मिलने वाले मैसेज की संख्या को देखकर गलत लगता है। लेकिन चीजें बहुत अच्छी नहीं चल रही हैं। इसलिए शेयर करने के लिए बहुत कुछ नहीं है। पिछले 2 महीने मैंने ज्यादातर अस्पताल में बिताए हैं। कुछ मुश्किलें हो गई है जिसके कारण पिछले 1 महीने से मेरा खाना भी बंद हो गया है और मेरी नाक में एक ट्यूब लगी हुई है। इसलिए मैं लगातार IV पर हूं। इलाज चल रहा है, यह मुश्किल है और मैं बस यही चाहती हूं कि यह सब खत्म हो जाए।’
ओवेरिनयन कैंसर बना काल
बता दे कि सुरभि जैन (Surabhi Jain) की जान ओवेरिनयन कैंसर की वजह से गई है। इन्फ्लुएंसर को तीन साल पहले ये बीमारी हुई थी। तब उन्होंने इसके लिए एक सर्जरी भी करवाई थी। मगर अब कुछ समय पहले एक बार फिर इस बीमारी ने अपनी गिरफ्त में लिया। इस बीमारी के चलते उनकी आखिरी कुछ महीनों में तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी। उन्हें दूध पिलाने तक के लिए आईवी ट्यूब रखा गया था। सुरभि जैन ने 23 फरवरी, 2024 को इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट शेयर किया था।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट? फैंस हुए परेशान