Sunny Leone Birthday: ये दुनिया ये दुनिया पित्तल की… ओ बेबी डॉल मैं सोने की… बेबी डॉल मैं सोने की… न सिर्फ इस गाने में बल्कि हकीकत में भी एक्ट्रेस ने बेबी डॉल बन लाखों चाहने वालों का दिल जीता। जी हां, हम बात कर रहे हैं हसीन सनी लियोनी की जो अपनी खूबसूरती और अदाओं से अपने चाहने वालों की रातों की नींद चुरा लेती हैं। उन्होंने एडल्ट फिल्मों से एक खास पहचान बनाई, वहीं बॉलीवुड में बोल्डनेस से ऐसा गदर मचाया कि फैन फॉलोइंग दिन दूनी और रात चौगुनी हो गई। आज सनी लियोनी का बर्थडे है, तो इस खास दिन पर हम उनकी लाइफ के कुछ अनसुने पहलुओं से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं।
19 साल में किया एडल्ट फिल्मों में काम
सनी लियोनी का जन्म 13 मई साल 1981 को तिब्बत में हुआ था।वैसे वो पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनका असली नाम करनजीत कौर है, लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल लिया। अपना खर्च चलाने के लिए वो एक जर्मन बेकरी में वेट्रेस का काम करती थीं।
इसके अलावा वो एडल्ट फिल्मों में भी काम करती थीं। एडल्ट मूवी में काम करने की वजह से लोग उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनका सपना था कि वो एक नर्स बनें ताकि गरीबों का इलाज कर सकें।
बिग बॉस में मारी एंट्री
सनी लियोनी ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री मारी। बता दें कि उन्होंने फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के पांचवें सीजन में वाइल्ड कार्ड से कंटेस्टेंट के तौर पर घर में प्रवेश किया। इस शो से उन्हें एक नई पहचान मिली। बिग बॉस के घर में सनी पर महेश भट्ट की नजर पड़ गई। उन्होंने अपनी फिल्म जिस्म 2 से सनी को ब्रेक दिया, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन दे सबको हैरान कर दिया।
प्यार में खाया धोखा
सनी लियोनी ने डेनियल वेबर संग शादी की। लेकिन उससे पहले वो किसी और के प्यार में गिरफ्तार थीं। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो डेनियल से प्यार करने से पहले किसी और से प्यार करती थीं। वो शादी भी करने वाले थे, इसके लिए सब कुछ फिक्स हो गया।
लेकिन फिर अचानक उसने मुझसे कहा कि वो मुझसे प्यार नहीं करता, इस बात से मैं पूरी तरह टूट गई। लेकिन फिर उनकी जिंदगी में डेनियल की एंट्री हुई और अब वो अपने बच्चों के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं।
इन फिल्मों में किया काम
सनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने जिस्म 2 से करियर की शुरुआत की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने ‘शूटआउट एट वडाला’ , एक पहेली लीला , वन नाइट स्टैंड, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उन्होंने रियलिटी शो ‘स्पलिट्सविला’ को होस्ट कर यंग जेनरेशन के बीच एक खास पहचान बनाई।