Wednesday, 16 April, 2025

---विज्ञापन---

Jaat की 5 खामियां, जो Sunny Deol की मूवी को सुपरहिट बनाने में बनेंगी रुकावट!

सनी देओल की 'जाट' मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। वहीं अभी तक ये मूवी अपना बजट भी पार नहीं कर पाई है। आइए आपको मूवी की 5 खामियां बताते हैं जो फिल्म को सुपरहिट बनाने में रुकावट बनी हुई हैं।

Sunny Deol Jaat Movie: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। वहीं ऑडियंस से भी इस मूवी को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। जहां कुछ लोगों को ये मूवी काफी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ को ये काफी बोरिंग लग रही है। 100 करोड़ के बजट में बनी ये मूवी 5 दिनों में अपना बजट भी क्रॉस नहीं कर पाई है। आज हम आपको मूवी की 5 खामियां बताने जा रहे हैं जो मूवी को सुपरहिट बनाने में रुकावट बनी हुई है। चलिए जानते हैं वो कारण कौन-कौन से हैं?

गानों की कमी

सनी देओल की इस मूवी में गानों की कमी बहुत खली। कहा जाता है कि मूवी की जान गानों में ही होती है, लेकिन इस मूवी में गाने इतने दमदार नहीं लगे। थिएटर से बाहर आने के बाद ऑडियंस को एक भी गाना याद नहीं रहा। हालांकि मूवी में उर्वशी रौतेला का एक आइटम नंबर दिखाया गया है लेकिन वो भी कुछ खास नहीं लगा।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal के लिए आसान नहीं था ‘संभाजी’ बनना, Chhaava का क्लाइमेक्स देख कांप गई रूह

कमजोर डायलॉग्स

सनी देओल की मूवी देखने ऑडियंस उनके डायलॉग्स की वजह से ही जाती है। वहीं मूवी में उसकी कमी काफी खली। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के डायलॉग्स खास नहीं लगे। वहीं सुनने में भी ये डायलॉग्स ऐसे लगे जैसे की कोई बुक रीडिंग कर रहा हो।

कोई लव एंगल नहीं

मूवी में सनी देओल के साथ किसी भी हीरोइन को नहीं दिखाया गया। जबकि एक मूवी में हीरो और हीरोइन का लव एंगल काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। हम कह सकते हैं कि जाट रोमांटिक गाने या रोमांटिक डायलॉग पसंद करने वाली ऑडियंस के लिए बिल्कुल भी नहीं है।

ज्यादा हिंसा

मूवी की एक कमी ये भी है कि इसमें जरूरत से ज्यादा हिंसा दिखाई गई है। बात-बात पर रणदीप हुड्डा लोगों के सिर काटते नजर आ रहे हैं। एक समय में ये इतना डरावना हो जाता है कि आप अपनी आंखें ही बंद करनी पड़ जाएगी। जरूरत से ज्यादा हिंसा भी फिल्म को नुकसान ही पहुंचाती है।

पुराने एक्शन सीन्स

इस एक्शन थ्रिलर मूवी में एक्शन सीन्स भी काफी पुराने लगे। एक सीन में सनी देओल पंखा उखाड़ते नजर आए, इस सीन को देखते ही गदर की याद आ गई। ये ही कारण है कि मूवी में एक्शन सीन्स को देखकर को नयापन नहीं लगा। हालांकि मूवी में पहली बार रणदीप हुड्डा नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं, जो एक नयापन है।

यह भी पढ़ें: Ground Zero रचेगी इतिहास, 38 साल बाद श्रीनगर में होगा इमरान हाशमी की मूवी का रेड कार्पेट प्रीमियर

First published on: Apr 14, 2025 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.