Sunjay Kapur’s sister Mandhira on Karisma Kapoor’s Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनों अपने पूर्व दिवंगत पति संजय कपूर की प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर सुर्खियों में है. संजय कपूर की संपत्ति के बंटवारे का मुद्दा इस समय मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में है. हाल ही में संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने करिश्मा कपूर और अपने भाई की शादी और तलाक पर खुलकर बात की. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि आखिर करिश्मा और संजय की शादी क्यों और किसकी वजह से टूटी थी? चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले में क्या कुछ कहा है?
मंधीरा का प्रिया सचदेव पर आरोप
विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में मंधीरा ने संजय कपूर और करिश्मा कपूर की शादी टूटने की वजह बताई. इसके साथ ही उन्होंने भाई संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव पर आरोप लगाया कि उन्होंने करिश्मा के बच्चे होने के बावजूद उनकी शादी तोड़वा दी. इसकी वजह से करिश्मा कपूर को काफी कुछ सहना पड़ा, जो उनके साथ नहीं होना चाहिए था क्योंकि वो इसकी हकदार नहीं थी. इसके साथ ही मंधीरा ने कहा कि पूरा कपूर परिवार संजय और प्रिया के रिश्ते और शादी के खिलाफ था.
यह भी पढ़ें:क्या Vijay Deverakonda और Rashmika Mandanna ने कर ली सगाई? अगले साल हो सकती है शादी
शादी बचाने के लिए करिश्मा ने की मेहनत
संजय कपूर की बहन का कहना है कि करिश्मा कपूर ने अपनी शादी को बचाने और सफल बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. इसके साथ ही मंधीरा ने बताया कि जब करिश्मा ने अपने बेटे कियान को जन्म दिया था, उस समय संजय बहुत खुश था, वह अपने बच्चों से बहुत प्यार करता था. तभी उसने परिवार में आकर एक खुशहाल शादीशुदा परिवार को तोड़ दिया. बुरा लगता है कि एक औरत ने उस औरत की परवाह नहीं की, जिसने अभी-अभी एक बच्चे को जन्म दिया है. करिश्मा अपनी शादी बचाने के लिए काफी मेहनत कर रही थी. इसकी वजह से उसे वह सब सहना पड़ा, जिसकी वह हकदार नहीं थी.
यह भी पढ़ें: सोहा अली खान एक्टिंग में हुईं फ्लॉप, तो राइटिंग में मिला बड़ा अवॉर्ड, अब तक लिख चुकी हैं 5 किताबें
संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ था कपूर परिवार
मंधीरा ने आगे कहा कि उनका पूरा परिवार, खासकर उनके पिता, सुरिंदर कपूर, पूरी तरह से संजय और प्रिया के रिश्ते के खिलाफ थे। इस बारे में उन्होंने खुद अपनी मां, पिता, बहन और जीजा से बात की थी. उनके पिता और वो प्रिया को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। वो प्रिया का चेहरा तक नहीं देखना चाहते थे। परिवार में कोई भी उनकी शादी के लिए तैयार नहीं था.