Sunjay Kapur Property Dispute: दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की 30,000 करोड़ रुपये की वसीयत को लेकर काफी वक्त से उनकी पत्नी प्रिया सचदेवा कपूर और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे आमने-सामने हैं। बीते दिन प्रिया ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपील की थी कि उनके दिवंगत पति की वसीयत की गोपनीयता बनाए रखने की उन्हें मंजूरी दी जाए। आज 26 सितंबर को हाई कोर्ट ने उनकी इस याचिका को मंजूरी दे दी है। अब प्रिया सीलबंद लिफाफे में वसीयत को जमा करेंगी। वह वसीयत का खुलासा मीडिया के सामने नहीं करेंगी।
आज सुनवाई में हाई कोर्ट ने दिया फैसला
न्यूज 18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय कपूर की वसीयत को लेकर आज 26 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रिया सचदेवा अपने दिवंगत पति संजय कपूर की वसीयत की एक कॉपी उनकी मां रानी कपूर को दें जबकि ओरिजनल कॉपी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पास जमा कराएं। प्रिया की ओर से वकील ने अनुरोध किया कि कोर्ट में पेश डॉक्यूमेंट्स को गोपनीय रखा जाए।
यह भी पढ़ें: Sunjay Kapoor Property Dispute: प्रिया सचदेव ने की वसीयत में गोपनीयता रखने की मांग, दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई कल
सीक्रेट क्लब बनाने की अपील की
प्रिया सचदेवा कपूर के वकील राजीव नायर ने सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि मूल रूप से पूरा मामला बंटवारे से जुड़ा है लेकिन मीडिया का ध्यान पहले ही खींच चुका है। उन्होंने कोर्ट से अपील की कि एक ‘सीक्रेट क्लब’ सिस्टम बनाया जाए जिससे वसीयत से जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया में लीक न हो सके।
करिश्मा कपूर के बच्चों की मंजूरी शामिल
बता दें कि प्रिया सचदेवा ने संजय कपूर की वसीयत को सीलबंद लिफाफे में जमा करने की कोर्ट से मंजूरी मांगी थी। उन्होंने अनुरोध किया था कि इसमें सभी पक्ष की मंजूरी शामिल है, जिसमें संजय कपूर की मां रानी कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चे भी हैं। प्रिया की ओर से यह भी कहा गया कि डॉक्यूमेंट तक पहुंचने से पहले एक एनडीए पर साइन किए जाएंगे।