फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन तलाक की खबरें फैलती रहती हैं और अब तक ना जाने कितने कपल्स के रूमर्स सामने आए हैं। बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। इन दोनों के तलाक की अफवाहों पर अब सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ी है। सुनीता ने गोविंदा से तलाक के लिए 6 महीने पहले कोर्ट में अर्जी डाली थी। मगर अब इन खबरों पर एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजा ने रिएक्ट किया है और अपना गुस्सा भी जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी ड्रामा का दबदबा, 222 मिलियन व्यूज पाकर बना नंबर 1, चमक उठी ‘पावरी गर्ल’ की किस्मत
डिवोर्स रूमर्स पर क्या बोलीं सुनीता
गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर पहली बार सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ी है। ABP के साथ खास बातचीत में एक्टर की वाइफ ने इन खबरों पर खुलकर बात की। सुनीता ने कहा,’भले ही लोग नेगेटिव बातें करते हों, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव तरीके से लेना शुरू कर दिया है। पॉजिटिव है या नेगेटिव। पॉजिटिव है मुझे पता है, मैं सोचती हूं कुत्ते हैं लोग भौंकेंगे। जब तक आप मेरे या गोविंदा के मुंह से कुछ ना सुनलो तो आप ये मत सोचना क्या है क्या नहीं है।’
30 साल की लड़की से उड़ी अफेयर की खबर
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों के बीच एक्टर के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि गोविंदा 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं और इसी वजह से उनके और सुनीता के रिश्ते में दूरियां हैं। हालांकि सुनीता ने साफ कर दिया है कि गोविंदा और उनके रिश्ते को लेकर जो भी खबरें फैल रही हैं, वो सब फर्जी हैं।
कृष्णा अभिषेक का क्या था रिएक्शन
कहा जाता है कि सुनीता आहूजा के रिश्ते गोविंदा की बहन के बच्चों यानी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और आरती के साथ ठीक नहीं है। मगर कृष्णा अभिषेक ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है। आरती ने भी इन खबरों को गलत बताया था।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस में आने वाले कॉमनर्स को गाली, भड़के लोगों ने करण पटेल को लगाई लताड़