Sunil Grover Birthday: एक ऐसा एक्टर जिसने काम के लिए औरत बनने से भी परहेज नहीं किया। सेंस ऑफ ह्युमर ऐसा कि लोगों को हंसाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। कभी डॉ गुलाटी बना तो कभी गुत्थी बन अपनी अदाओं से सभी को भ्रमित किया। हम बात कर रहे हैं सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। हरियाणा का ये छोरा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज सुनील ग्रोवर का बर्थडे है तो उन्हें अपनी पूरी टीम की ओर से बर्थडे विश करते हुए उनके बारे में कुछ बातें ही कर लेते हैं।
बचपन से ही था एक्टिंग का शौक
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 के दिन हरियाणा के सिरसा में हुआ था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई कंप्लीट की। सुनील को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और इसके चलते वो कॉलेज के दिनों में ही इवेंट्स में कॉमिक रोल करते थे।
आपने किसी जमाने में रेडियो पर हंसी के फव्वारे सुनाने वाले आरजे सुड का नाम तो सुना ही होगा, क्या आप जानते हैं कि वो और कोई नहीं, बल्कि सुनील ग्रोवर ही थे। इसके अलावा उन्होंने साल 1995 में दूरदर्शन के कॉमेडी शो फुल टेंशन में भी अपना हुनर दिखाया।
बड़े पर्दे पर भी बनाई पहचान
सुनील के हुनर के चर्चे चारों तरफ थे। यही वजह थी कि साल 1998 में उन्होंने बड़े पर्दे पर एंट्री करते हुए फिल्म प्यार तो होना ही था में साइड रोल किया। फिल्म में उनका रोल एक नाई का था जिसने अजय देवगन की आधी मूंछ उड़ा दी थी। इस रोल के लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपये पहली सैलरी के रूप में मिले।
इसके बाद वो आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’, अजय देवगन की फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘इंसान’ में भी नजर आए। एक्टर ने ‘फैमिली टाइज़ ऑफ ब्लड’, ‘कॉफी विद डी’, ‘छोरियां’ और ‘हीरोपंती’ जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।
औरत बन जीता लोगों का दिल
सुनील ग्रोवर ने कभी भी ये नहीं सोचा कि रोल बड़ा है या छोटा। उनका फोकस था तो बस एक्टिंग पर और वो अपने किरदार में जान डाल देते हैं। अभिनेता ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में औरत बन अपनी एक अलग पहचान बनाई और खूब सुर्खियां बटोरी।
उनके सेंस ऑफ ह्युमर ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इसी शो में उन्होंने डॉ मशहूर गुलाटी का भी किरदार अदा किया जिसमें उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला।
कपिल संग झगड़े की वजह से छोड़ दिया था शो
एक समय ऐसा भी आया जब सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को गुड बाय कह दिया। इसका असर ये पड़ा की शो की टीआरपी गिरने लगी और वो बंद हो गया। कहा है कि फ्लाइट में किसी छोटी सी बात पर उनका इतना बड़ा झगड़ा हो गया कि वो एक दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते थे। लेकिन फिर दोनों की दोस्ती हुई और नेटफ्लिक्स पर आए कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो में वो नजर आए।
यह भी पढ़ें: रणवीर शौरी के बाहर होते ही दीपक चौरसिया के निकले आंसू