Suniel Shetty on Ahan Shetty Relationship: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में अहान के पापा यानी सुनील शेट्टी भी अपने बेटे को खूब सपोर्ट करते दिख रहे हैं. सुनील लगातार बॉर्डर 2 के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच उन्होंने कई इंटरव्यू भी दिए. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील अपने लाडले अहान शेट्टी के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब दिया. उन्होंने अहान की लव लाइफ पर भी अपना रिएक्शन दिया.
अहान शेट्टी को बताया ‘सिंगल’
सुनील शेट्टी ने हाल ही में Zoom को एक दिया, जो काफी वायरल हुआ है. इस इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने बेटे अहान को लेकर कुछ ऐसा खुलासा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया है. इंटरव्यू में सुनील ने अहान शेट्टी को लेकर कहा कि ‘वो बिल्कुल नैचुरल है. उसकी आवाज में एक खास पर्सनैलिटी है. वो अपनी स्क्रिप्ट और फिल्में बहुत सोच-समझकर चुनता है. मैं थोड़ा इंपल्सिव और ज्यादा इमोशनल हूं, लेकिन वो मुझसे कहीं ज्यादा अच्छा दिखता है. वो घर में बहुत शांत और कूल रहता है, हम उसे ‘जेन बॉय’ कहते हैं. उसका दिमाग बहुत शांत रहता है, वो कभी घबराता नहीं. शायद इसलिए क्योंकि अभी वो सिंगल है. एक बार पिता बन जाएगा तो सब बदल जाएगा. अलग-अलग इमोशंस आते हैं और जिंदगी बदल जाती है जब बच्चे होते हैं.’ इस इंटरव्यू में सुनील ने साफ-साफ बताया कि अहान अभी सिंगल हैं. उनके इस बयान से लोग हैरान रह गए.
तानिया श्रॉफ से जुड़ा नाम
बता दें अहान शेट्टी का नाम तानिया श्रॉफ से जुड़ता आया है. दोनों को कई बार साथ में भी देखा गया. लेकिन कुछ समय पहले खबरें आईं थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. वहीं अब सुनील शेट्टी के इंटरव्यू के सामने आने के बाद ये साफ हो गया है कि अहान शेट्टी अब सिंगल हैं. प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अहान ‘बॉर्डर 2’ में एक नेवी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं.