बॉलीवुड में सुनील शेट्टी को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी मशहूर हैं। वहीं वो अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने रिवील किया कि पहले के समय में उनके पिता को एक खूंखार गैंगस्टर ने जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं एक्टर ने बिना किसी परवाह के गैंगस्टर को फोन करके खूब खरी-खरी सुनाई थी। आइए आपको भी बताते हैं सुनील शेट्टी का ये दिलचस्प किस्सा।
यह भी पढ़ें: Karan Johar Networth: बर्थडे पर देखें करण जौहर की लग्जरी कारें, जिंदगी और सुपरहिट फिल्में
इंटरव्यू में सुनाया पुराना किस्सा
सुनील शेट्टी ने द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में एक दिलचस्प पुराना किस्सा शेयर किया। उन्होंने उस समय को याद किया जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड की दहशत थी। एक्टर ने बताया कि उस समय शेट्टी समुदाय और अंडरवर्ल्ड के बीच लगातार तनाव देखने को मिलता था।
पिता को दी थी जान से मारने की धमकी
वहीं एक्टर ने आगे कहा कि मैं भी एक शेट्टी हूं तो उन लोगों को लगता था कि अगर हम इसे धमकाएंगे तो शेट्टी समुदाय डर जाएगा और उन्हें पैसे दे देगा। एक्टर ने आगे बताया कि एक बार मुझे कॉल आया और किसी ने मुझे कहा कि वो उनके पिता की सैर पर जाते समय गोली मारकर हत्या कर देंगे। लेकिन मैंने उसे उलटा सुना दिया और खूब गाली-गलौज की। साथ ही कहा कि मैं तुझसे ज्यादा पावरफुल हूं और तुझसे पैसा भी मेरा पास ज्यादा है। इसलिए मेरे साथ खिलवाड़ मत करो।
पुलिस ने दी सलाह
एक्टर ने आगे बताया कि मैंने उस समय पूरी बात रिकॉर्ड कर ली थी और पुलिस को सुनाया। इसके बाद पुलिस ने मुझे समझाया कि आपको ऐसे किसी क्रिमिनल पर अपना आपा नहीं खोना चाहिए। क्योंकि वो ट्रिगर खींचने से दो बार भी नहीं सोचेंगे। बता दें एक्टर की हाल ही में पीरियड ड्रामा ‘केसरी वीर’ रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ लीड रोल में सूरज पंचोली नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Spirit में प्रभास संग नजर आएंगी रणबीर की एक्ट्रेस, डायरेक्टर के फैसले से राम गोपाल वर्मा हुए इंप्रेस