Suhana Khan And Aryan Khan Post: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आज 23 सितंबर, 2025 को आगाज हुआ जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए दिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपरस्टार को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया है, जिसके बाद शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान ने अपने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है।
पिता के कही ये बात
सुहाना खान और आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार रजत पदक पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ सुहाना और आर्यन ने अपने पिता के लिए कुछ इमोशनल लाइन्स भी लिखी हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप हमेशा कहते थे कि आप कभी सिल्वर नहीं जीतते, सिर्फ गोल्ड हारते हैं लेकिन यह सिल्वर गोल्ड है…’
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘आपको प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड लेते हुए देखकर हमारा दिल बहुत खुश हो गया है। बधाई हो पापा, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।’
यह भी पढ़ें: ‘ये पल पूरी इंडस्ट्री के लिए…’, Mohanlal ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी
सेलेब्स भी दे रहे बधाई
सुहाना और आर्यन खान की पोस्ट पर सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं। शनाया कपूर ने लिखा, ‘सबसे अच्छा!!!’ शालिनी पासी ने लिखा, ‘बधाई हो। कितना प्राउड मोमेंट है।’ गौरी खान ने लिखा, ‘वाह!! आप सभी को प्यार।’ रजत बेदी ने लिखा, ‘बहुत बधाई। आप सभी पर बहुत गर्व है।’ इसके अलावा अनन्या पांडे, सीमा सजदेह, महीप कपूर, मोना सिंह, भावना पांडे और श्वेता बच्चन ने हार्ट इमोजी शेयर किए हैं।
अवॉर्ड के साथ मिला नकद पुरस्कार

बता दें कि शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड के अलावा नकद पुरस्कार भी दिया गया है। नकद पुरस्कार 2 लाख रुपये का है, लेकिन शाहरुख को सिर्फ 1 लाख ही दिया गया है। दरअसल, ये अमाउंट विक्रांत मैसी के साथ बंट गया है क्योंकि सर्वश्रेष्ठ एक्टर का दूसरा नेशनल अवॉर्ड विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए मिला है।