Wednesday, 5 February, 2025

---विज्ञापन---

Stree 2 के ट्रेलर की ये 5 खूबियां, जो श्रद्धा कपूर की फिल्म देखने को करेंगी मजबूर!

Stree 2 Trailer review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर 'स्त्री 2' का ट्रेलर आ गया है और हॉरर-कॉमेडी की छोटी-सी झलक ने ही लोगों के पेट में दर्द कर दिया है। 2 मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर को अब तक 561,688 लोग देख चुके हैं और हजारों लोग ट्रेलर को लाइक भी कर चुके हैं। चलिए अब हम आपको ट्रेलर की वो 5 खूबियां बताते हैं, जो आपको  मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगी।

Stree 2 Trailer
Stree 2

Stree 2 Trailer Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मचअवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का इंतजार फैंस को लंबे समय है और अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी पर्दे पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं।

साल 2018 में आई मूवी ‘स्त्री’ ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था और अब इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। मैडॉक फिल्म्स के इस सुपरनैचुरल यूनिवर्स में इस बार स्त्री नहीं बल्कि सिरकटे का आतंक देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। आइए जानते हैं ‘स्त्री 2’ (Stree 2 Trailer) के ट्रेलर की वो 5 खूबियां, जो आपको मूवी देखने पर मजबूर कर देंगी।

‘स्त्री 2’ ट्रेलर की खूबियां 

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर आ गया है और हॉरर-कॉमेडी की छोटी-सी झलक ने ही लोगों  को खुश कर दिया है। 2 मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर को अब तक 561,688 लोग देख चुके हैं और हजारों लोग ट्रेलर को लाइक भी कर चुके हैं। चलिए अब हम आपको ट्रेलर की वो 5 खूबियां बताते हैं, जो आपको  मूवी देखने के लिए मजबूर कर देंगी।

कॉमेडी-सस्पेंस का फुल डोज

डायरेक्टर अमर कौशिक ने ही ‘स्त्री’ और अब ‘स्त्री 2’ का निर्देशन किया है और इस फिल्म में डर के साथ कॉमेडी और सस्पेंस का भी फुल डोज मिलने वाला है। राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी दोनों ही कॉमेडी में माहिर हैं और जब ये जोड़ी साथ में आती है, तो लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: 37 की उम्र में मां बनीं ऋचा चड्ढा, ‘मिर्जापुर’ वाले ‘गुड्डू भैया’ के घर आई नन्ही परी!

जबरदस्त एक्टिंग 

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत ही इसकी स्टारकास्ट है, क्योंकि ट्रेलर से एक बात तो साफ हो गई है कि स्टार्स ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। ‘स्त्री 2’  में पुरानी स्टारकास्ट के साथ कुछ नए स्टार्स भी देखने को मिलने वाले हैं, मगर फिल्म की लीड कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग का नमूना ट्रेलर में भी देखने को मिल गया है। राजकुमार, पंकज, श्रद्धा के अलावा एक्टर अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग भी लाजवाब है।

दमदार डायलॉग्स

‘स्त्री 2’ के ट्रेलर में स्टार्स और डायलॉग्स ही दो ऐसी चीजें है, जो लोगों को थियेटर तक खींच लाने वाले हैं। हॉरर फिल्म में जिस तरह से कॉमेडी पंचलाइन का तड़का दिया गया है, वो बेहद शानदार है। राजकुमार राव का मोनोलॉग, तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर से लेकर पंकज त्रिपाठी का फन एलिमेंट और दमदार डायलॉग्स ही इस फिल्म की असली USP हैं।

सिरकटे की दिलचस्प कहानी 

ट्रेलर की शुरूआत में ही पंकज त्रिपाठी बोलते हैं कि स्त्री चली गई है और वो आ गया है, चंदेरी गांव में इस बार श्रद्धा कपूर लोगों को सिरकटे के आंतक से मुक्त कराती दिखाई देने वाली हैं। कॉमेडी के साथ राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर का थोड़ा-थोड़ा रोमांस भी फिल्म में लोगों को देखने को मिलने वाला है।

श्रद्धा कपूर का चार्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी फिल्मों का बेताबी से इंतजार करते हैं। श्रद्धा स्टारर ‘स्त्री’ के हिट होने के बाद से ही फैंस ‘स्त्री 2’ के आने का वेट कर रहे थे और अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। ‘स्त्री 2’ में भी श्रद्धा कपूर का चार्म फैंस को दिखने वाला है, जो लोगों का दिल जीत लेगा।

यह भी पढ़ें: तलाक की ‘पोस्ट’ पर रिएक्ट कर ट्रेंड हुए अभिषेक बच्चन, कहीं Aishwarya संग अलगाव तो नहीं

 

 

First published on: Jul 18, 2024 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.