Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड में अक्सर देखा गया है कि जिन एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है, उनके बच्चे उनकी लिगेसी को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं. उन्हें वो सक्सेस और फेम नहीं मिलता जो उनके माता-पिता को हासिल हुआ था. आज हम आपको ऐसे ही एक स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माता-पिता दोनों ने ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया, लेकिन उनका बेटे अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लगातार दो फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब इस एक्टर ने तीसरे मौके की डिमांड की है.
लगातार दो फ्लॉप देने वाले इस स्टारकिड का नाम
हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान हैं. इब्राहिम ने अपने करियर की शुरआत इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘नादानियां’ से की थी. फिल्म के रिलीज से पहले इसका जबरदस्त क्रेज बना हुआ था. लोगों को उम्मीद थी कि इब्राहिम अपने माता- पिता की तरह पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लेंगे. लेकिन जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. फिल्म में इब्राहिम ने एक मिडिल क्लास लड़के का किरदार निभाया था, लेकिन उन्हें उनकी एक्टिंग की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था और कई मीम्स भी बनाए गए. फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद, अब इब्राहिम ने इस पर खुलकर बात की है.
एक और मौके की मांग की
हाल ही में एसक्वायर इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने अपनी फ्लॉप फिल्म को लेकर खुलकर बात की है. वो इस बात को मानते हैं उनकी पहली फिल्म कुछ खास नहीं थी. बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एक और मौका चाहिए वो फिर से कोशिश करेंगे और खुद को साबित करेंगे. उनका कहना है कि अगर आगे जाकर वो कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म देते हैं, तो उस वक्त भी उन्हें इसी जोश से सराहा जाना चाहिए. साथ ही, उनका मानना है कि जिस तरह लोग बुराई खुलकर करते हैं, उन्हें तारीफ भी खुले दिल से करनी चाहिए.
इब्राहिम अली खान फिल्में
इब्राहिम अली खान अब तक दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास पकड़ नहीं बना पाई. इनमें से पहली फिल्म ‘नादानियां’ थी, जिसमें उनके साथ खुशी कपूर ने लीड रोल किरदार निभाया था. इसके बाद इब्राहिम ‘सरजमीन’ में दिखाई दिए, जिसमें उनके साथ काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स शामिल थे. ये फिल्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अब इब्राहिम फिल्म ‘दिलेर’ में नजर आने वाले हैं. अब दर्शकों के लिए ये देखना रोमांचक होगा कि उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों की गलतियों से कितना कुछ सीखा है और अपनी एक्टिंग में कितना सुधार किया है.
ये भी पढ़ें:-1 घंटे 43 मिनट की इस हॉरर फिल्म को देखकर हिल जाएगा दिमाग, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है मूवी