Saturday, 9 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

SS Rajamouli की अगली फिल्म का रामायण से खास कनेक्शन कैसे? महेश बाबू-प्रियंका होंगे अहम रोल में

SS Rajamouli: बाहुबली फेम ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने महेश बाबू के बर्थडे पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अगली फिल्म का नाम SSMB29 से बदल महेश बाबू के करेक्टर को ध्यान में रखते हुए Gen 63 रखा है। उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में होंगे।

SSMB29
SSMB29 का बदला नाम। image credit- X

SS Rajamouli: एसएस राजामौली जल्द ही सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अपकमिंग ग्लोबल एक्शन-एडवेंचर से भरपूर फिल्म शुरू करने वाले हैं। काफी लंबे वक्त से इस प्रोजेक्ट को SSMB 29 के नाम से जाना जाता था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब राजामौली ने महेश बाबू के किरदार को ध्यान में रखते हुए इसका नाम Gen 63 रख दिया है। आपको बता दें कि ये फिल्म Indian mythology और science fiction का फ्यूजन होने वाली है। इसकी जड़ें रामायण से जुड़ी होंगी।

कहानी का सार समझें

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, Gen 63 में महेश बाबू फेमस वंश की 63वीं पीढ़ी से संबंधित व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं। कहानी में भारतीय पौराणिक कथाओं और विज्ञान कथाओं का भव्य मिश्रण होगा, जिसकी जड़ें रामायण से जुड़ी हैं। महेश बाबू कथित तौर पर अपने किरदार को निभाते हुए काफी लुक्स में सामने आएंगे। प्रियंका चोपड़ा एक साहसी रिसर्चर की भूमिका निभाएंगी। मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के तौर पर दिखाई देंगे।

SSMB29 का नाम बदलकर Gen 63 रखा

SS राजामौली ने अपनी फिल्म SSMB29 का नाम बदलकर Gen 63 रख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नाम फिल्म के लीड किरदार को ध्यान में रखते हुए रखा गया है। राजामौली ने आज सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर “Globe Trotter” लिखा था। पोस्टर को दर्शकों का काफी प्यार मिला। हालांकि, कई फैंस ये मान रहे हैं कि यही फिल्म का असली टाइटल हो सकता है। इसका ऑफिशियल कन्फर्मेशन नवंबर में होगा, तब तक फैंस को इसका इंतजार ही करना पड़ेगा। फिल्म में भारत की सांस्कृतिक धरोहर और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देखने को मिलने वाली हैं। इसके साथ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हाई-टेक विलेन के रूप में दिखेंगे। इसके अलावा और भी कई बड़े कलाकार शामिल होंगे।

तंजानिया में होगी फिल्म की शूटिंग

खबरों के मुताबिक, फिल्म की टीम 15 अगस्त से तंजानिया में शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है, जहां खास तौर पर बड़े एक्शन और जंगल के सीन शूट किये जाएंगे। आपको बता दें कि पहले इसकी शूटिंग केन्या में करने की खबरें आ रही थी, दक्षिण अफ्रीका पर भी थोड़ा सोचा गया, मगर लॉजिस्टिक दिक्कतों के कारण उसे भी छोड़ दिया गया। तंजानिया के पुराने और खूबसूरत नजारे राजामौली की फिल्म के सीक्वेंसेस को पूरी तरीके से कम्पलीट कर रहे हैं।

2027 में रिलीज हो सकती है फिल्म

शूटिंग 2026 के बीच तक पूरी होने की उम्मीद है और Gen 63 को 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान है। राजामौली की यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है, जिसमें पौराणिक कथाएं, साइंस-फिक्शन और वर्ल्ड-क्लास विजुअल्स का जबरदस्त फ्यूजन देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- Splitsvilla 15 फेम ने दिया Bigg Boss 19 में आने का हिंट, इस हसीना के बॉयफ्रेंड को मिला शो का ऑफर

First published on: Aug 09, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.