Srikanth Box Office Collection day 1: ऐसा लग रहा है कि जैसे बायोपिक पर फिल्में बनाने का ट्रेंड रफ्तार पकड़ गया है। आप सोच रहे होंगे की हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। अरे आप ही देखिए न अभी कुछ समय पहले अजय देवगन की मैदान ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी वो भी एक बायोपिक थी, इससे पहले अभिषेक बच्चन की घूमर आई थी, जो एक बायोपिक थी। अब इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, और वो है राजकुमार राव की श्रीकांत का। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। अब 10 मई को मूवी ने थिएटर पर एंट्री मार ली है।
हालांकि पिछली दोनों बायोपिक्स को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन अब लोगों को श्रीकांत से तो कुछ उम्मीदें हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि पहले ही दिन राजकुमार राव की मूवी का कैसा रहा हाल, भरी उड़ान या निकली फिसड्डी?
कैसा रहा पहले दिन का कलेक्शन
निर्देशक तुषार हीरानंदानी की 40 करोड़ के बजट में बनी राजकुमार राव की श्रीकांत को लेकर लोगों में हाइप बना हुआ था। ये एक रियल बेस्ड स्टोरी है जिसे लेकर उम्मीद की जा रही थी कि सिनेमाघरों में ये अच्छा कमाल करेगी। अब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मूवी ने पहले दिन करीब 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि ये कमाई कुछ खास नहीं है लेकिन इतनी बुरी भी नहीं है।
#RajkummarRao's #Srikanth takes a decent start at the Indian box office, scoring an estimated 2-2.50 crores net opening day. Initial word of mouth seems to be positive and it should help it over the weekend.
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) May 10, 2024
10 मई शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बेशक पहले दिन कुछ खास कमाई न की हो। लेकिन अब सभी की निगाहें वीकेंड पर टिकी हुई हैं, क्योंकि उम्मीद है कि छुट्टी का फिल्म को जरूर फायदा मिलेगा। हां इस बात में तो कोई दो राय है नहीं की फिल्म की कहानी में जान है। लेकिन अब दर्शकों को ये कितनी पसंद आती है या आई है वो तो वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें: ‘श्रीकांत’ के रोल में छाए राजकुमार राव, वो 5 कारण जो फिल्म देखने के लिए कर देंगे मजबूर
श्रीकांत की स्टारकास्ट
अब एक नजर फिल्म की स्टारकास्ट पर डाल लेते हैं। लीड रोल में यानी श्रीकांत के रोल में राजकुमार राव खूब जच रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने भी शानदार किरदार निभाए हैं।