Goundamani Wife Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है, आज सुबह ही प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान के निधन की खबर सामने आई थी। अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है, दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गौंडामणि के घर मातम पसर गया है। तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर-कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी शांति का निधन हो गया है। अचानक कॉमेडियन की पत्नी के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Netflix की ‘Lust Stories 3’ पर बड़ा अपडेट, इन 2 हसीनाओं की हुई एंट्री? 1 तो सीजन 2 कर चुकी डायरेक्ट
कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी का निधन
कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी शांति ने 67 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद 5 मई 2025 की सुबह करीब 10: 30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्टर-कॉमेडियन की पत्नी होने के बावजूद शांति लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती थीं, लेकिन आज उनके निधन से गौंडामणि के फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं।
Actor Goundamani ‘s wife Shanthi Goundamani passed away just before!! #rip ! pic.twitter.com/sinwFQJUvE
— FridayCinema (@FridayCinemaOrg) May 5, 2025
परिवार में पसरा मातम
गौंडामणि के घर पर लोग उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं और इस उनका पूरा परिवार सदमें में है। बता दें कि गौंडामणि ने पत्नी शांति से लव मैरिज थी और उनके जाने से एक्टर को तगड़ा झटका लगा है। शांति अपने पीछे पति गौंडामणि और दो बेटियों सेल्वी और सुमित्रा को अकेला कर गई हैं।
कौन हैं गौंडामणि ?
एक्टर-कॉमेडियन गौंडामणि ने साल 1970 फिल्म ‘रमन एंटन रामनाडी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद 1971 में ‘थेनुम पालुम’ में उन्होंने सुब्रमणि के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की। गौंडामणि लगभग 50 सालों से साउथ फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं और उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘ओथा ओतु मुथैया’ है।
यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन को किया दिल्ली रेफर, मैनेजर ने बताई कैसी है हालत?