---विज्ञापन---

दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन की पत्नी का निधन, शोक में डूबा परिवार

Goundamani Wife Passed Away: फिल्म जगत को एक दिन में दूसरा झटका लगा है, जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान के निधन के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन के घर मातम पसर गया है। कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी ने आज आखिरी सांस ली।

SHANTI
SHANTI RIP

Goundamani Wife Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है, आज सुबह ही प्रोडक्शन डिजाइनर वासिक खान के निधन की खबर सामने आई थी। अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है, दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गौंडामणि के घर मातम पसर गया है। तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर-कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी शांति का निधन हो गया है। अचानक कॉमेडियन की पत्नी के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें: Netflix की ‘Lust Stories 3’ पर बड़ा अपडेट, इन 2 हसीनाओं की हुई एंट्री? 1 तो सीजन 2 कर चुकी डायरेक्ट

कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी का निधन

कॉमेडियन गौंडामणि की पत्नी शांति ने 67 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है, कहा जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार थीं। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद  5 मई 2025 की सुबह करीब 10: 30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। एक्टर-कॉमेडियन की पत्नी होने के बावजूद शांति लाइमलाइट से दूरी बनाए रखती थीं, लेकिन आज उनके निधन से गौंडामणि के फैंस शोक जाहिर कर रहे हैं।

परिवार में पसरा मातम

गौंडामणि के घर पर लोग उनकी पत्नी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं और इस उनका पूरा परिवार सदमें में है। बता दें कि गौंडामणि ने पत्नी शांति से लव मैरिज थी और उनके जाने से एक्टर को तगड़ा झटका लगा है। शांति अपने पीछे पति गौंडामणि  और दो बेटियों  सेल्वी और सुमित्रा को अकेला कर गई हैं।

कौन हैं गौंडामणि ?

एक्टर-कॉमेडियन गौंडामणि ने साल 1970 फिल्म ‘रमन एंटन रामनाडी’ से डेब्यू किया था। इसके बाद 1971 में  ‘थेनुम पालुम’ में उन्होंने सुब्रमणि के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की। गौंडामणि  लगभग 50 सालों से साउथ फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं और उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘ओथा ओतु मुथैया’ है।

यह भी पढ़ें: Indian Idol 12 विनर पवनदीप राजन को किया दिल्ली रेफर, मैनेजर ने बताई कैसी है हालत?

 

 

First published on: May 05, 2025 07:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.