Akhil Akkineni Wedding Details: साउथ इंडस्ट्री में दोबारा एक ग्रैंड वेडिंग होने वाली है, सुपरस्टार नागार्जुन के घर दोबारा शहनाई बजने वाली है, उनके छोटे बेटे अखिल जल्द दूल्हा बनेंगे। नागा चैतन्य की शादी के कुछ महीने बाद ही अब उनके सौतेले भाई अखिल अक्किनेनी घोड़ी चढ़ने वाले हैं और उनकी डेट से लेकर वेन्यू तक हर वेडिंग डिटेल्स सामने आई है। अखिल ने पिछले साल की चुपचाप अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी से सगाई की थी और उनकी सगाई की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी।
यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर कैंसर, को-स्टार का आया रिएक्शन, बोले- अल्लाह तुम्हारे साथ है…
कब दूल्हा बनेंगे एक्टर अखिल?
पापा नागार्जुन और भाई नागा चैतन्य की तरह अखिल भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल अपनी मंगेतर जैनब के साथ अगले महीने 6 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल अक्किनेनी फैमिली की तरफ से शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है। बताया जा रहा है कि कपल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और दोनों फैमिली प्राइवेट तरीके से तैयारियों में जुटी हैं।
अखिल-जैनब का वेडिंग वेन्यू
अखिल अक्किनेनी और जैनब की ग्रैंड वेडिंग कहां होने वाली है, उसकी जानकारी भी सामने आई है। कहा जा रहा है कि ये ग्रैंड तेलुगु वेडिंग हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी। अन्नपूर्णा स्टूडियो में ही अखिल के बड़े भाई नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर 2024 को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी रचाई थी। इतना ही नहीं खबर है कि राजस्थान में भी कपल की शादी का जश्न मनाने वाले हैं, हालांकि उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अखिल की टूटी थी पहली सगाई
गौरतलब है कि अखिल अक्किनेनी की पहली सगाई टूट गई थी, जिसके बाद अब वो जाने माने टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट ज़ुल्फी रावजी की बेटी से शादी करने जा रहे हैं। साल 2016 में बिजनेस टाइकून जीवी कृष्णा रेड्डी की पोती श्रिया भूपाल से अखिल अक्किनेनी की सगाई हुई थी, मगर एक साल बाद ही वो सगाई टूट गई।
यह भी पढ़ें: Netflix पर जल्द दस्तक देंगे 5 हिट सीरीज के सीक्वल, लिस्ट में The Royals S2 भी शामिल