South Indian Hindi Dubbed Movie: फिल्में हमेशा से आम लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा रही है. उसी तरह भारतीय फिल्म उद्योग में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं. लेकिन इन हजारों फिल्मों में से कुछ ही फिल्में ऐसी हैं, जो असल मायने में लोगों को एंटरटेन कर पाती हैं. जिसकी कहानी लोगों को लोग थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी याद रखते हैं. एक ऐसी ही बेहतरीन एंटरटेनिंग फिल्म हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये फिल्म आपको हंसाएगी और रुलाएगी. वहीं, इसकी कहानी आपका दिल छूने में भी कामयाब रहेगी लेगी. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘द फैमिली स्टार’ है, जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई रोमांटिक एक्शन ड्रामा तेलुगु फिल्म है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, रवि प्रकाश, जगपति बाबू, वेनेला किशोर और राजा चेम्बोलू जैसे स्टार अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में आपको आम आदमी को हर रोज होने वाली परेशानी, इज्जत के लिए उसकी लड़ाई और परिवार के लिए उसके प्यार को दिखाया गया है.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: छठ से पहले खूब सूना जा रहा अम्रपाली दुबे का ये भोजपुरी सॉन्ग, मिले 82 मिलियन व्यूज
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ की कहानी की शुरुआत गोवरधन (विजय देवरकोंडा) से होती है, जो भागते हुए सरकारी प्याज खरीदने की लाइन में लगता है. गोवरधन एक आर्किटेक्ट है, जो अपने में अकेला कमाने वाला व्यक्ति है. गोवरधन का घर बिल्कुल किसी मिडिल क्लास व्यक्ति के घर जैसा है, जहां उसकी दादी, 2 भाई, 2 भाभी और उनके बच्चे रहते हैं, जिनकी जिम्मेदारी गोवरधन पर होती है. सब कुछ नहीं चल रहा होता, तभी उनके घर में एक किराएदार इंदु रहने आती है, जिसके बाद फिल्म की कहानी पूरी तरह से बदल जाती है.
यहां देख सकते हैं फिल्म
इस फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर बेहतरीन हिंदी डब के साथ बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. इस 2 घंटे 37 मिनट की फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.4 की रेटिंग मिली हुई है.