Director Nagendran Passes Away: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत की खबर के बीच अब एक मशहूर डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डायरेक्टर की अचानक मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। कॉलीवुड के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर नागेंद्रन का निधन हो गया है। साउथ फिल्म जगत को फेमस डायरेक्टर नागेंद्रन की मौत से गहरा सदमा लगा है और हर कोई उनके निधन से गहरा सदमा लगा है।
यह भी पढ़ें: निधन से पहले इन्फ्लुएंसर Misha Agrawal का आखिरी पोस्ट, अब हो रहा वायरल
नागेंद्रन का हुआ निधन
फेमस साउथ डायरेक्टर नागेंद्रन ने 26 अप्रैल को आखिरी सांस ली, डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक की वजह से नागेंद्रन की जान गई है। डायरेक्टर नागेंद्रन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘कावल’ से की थी और उसके निर्देशन से उनको काफी फेम मिला। कथित तौर पर डायरेक्टर को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
Shocked on the sudden demise of director Nagendran. Heartfelt condolences to his friends & family, May his soul rest in Peace. pic.twitter.com/36hOC2p7Yi
— Thirrupathi Brothers (@ThirrupathiBros) April 26, 2025
फिल्म मेकर ने की मौत की पुष्टि
निर्देशक नागेंद्रन की मौत की पुष्टि उनके साथी डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुरेश कमाची ने ट्वीट के जरिए की है। सुरेश कमाची ने नागेंद्रन की फोटो शेयर कर उनकी मौत पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र नागेन्द्रन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखद दिन शुरू हो गया है। दिन और पल बहुत क्रूर होते हैं। फूल के झड़ने की तरह, ये हमारे सबसे करीबी लोगों को हमसे दूर कर देता है।’
परिवार को दी सांत्वना
फिल्म मेकर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कल जिसने बात की थी, उसे आज मौत के हवाले करना बहुत दर्दनाक है। समय इस बात का डर पैदा करता है कि कब क्या होगा। . भाई की तरह सेवा करने वाले, एक करीबी दोस्त के अचानक चले जाने से दिल व्यथित है। भगवान शोकाकुल परिवार को सांत्वना दें और इस दुख को सहने की शक्ति दें। मैं नागेन्द्रन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा प्रकृति की गोद में आराम करे।’
அன்பு நண்பன் நாகேந்திரன் மறைவுச் செய்தி கேட்டது மிகத் துயரமான நாளைத் துவக்கி வைத்திருக்கிறது.
நாட்களும், நொடிகளும் மிகக் கொடுமையானவை. பூவை உதிர்த்துப்போடுவது போல நமக்கு நெருக்கமானவர்களை பிரித்துக் கொண்டுபோய்விடுகிறது.
நேற்று பேசியவரை இன்று மரணத்தின் கைகளில் தருவது வெகு… pic.twitter.com/9EAd64fHvw
— sureshkamatchi (@sureshkamatchi) April 26, 2025
यह भी पढ़ें: 24 साल की मशहूर इन्फ्लुएंसर का निधन, खबर सुन फैंस शॉक्ड!