Year Ender 2024 Low Budget Hit Film: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है, ऐसे में आज हम आपको इस साल की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बजट तो कम था, लेकिन कहानी में दम था। इस फिल्म में एक भी हीरोइन नहीं है और ना ही एक्शन है, उसके बावजूद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर अपना नाम इस साल की सुपरहिट फिल्मों में दर्ज करवा लिया है। कमाई के मामले में ही नहीं बल्कि इस फिल्म की कहानी दर्शकों ने भी दिल खोलकर प्यार दिया है।
12 लड़कों की कहानी ने जीता दिल
जैसा ही हम फिल्मों में देखते हैं कि हीरो-हीरोइन और विलेन होता हैं, लेकिन यह बिल्कुल सारी मूवीज से हटकर है। इस फिल्म में 12 लड़के हैं और 1 भी हीरोइन नहीं है। इसके अलावा इन 12 लड़कों में से किसी को भी हीरो की तरह पेश नहीं किया गया है और इन सबके बाद भी इस फिल्म की कहानी ने लोगों के दिल जीत लिए हैं और साल 2024 की कम बजट में बनी बेस्ट फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी 11 दोस्तों की कहानी है, जो ट्रिप के लिए ‘गुना केव्स’ के नाम से फेमस हिल स्टेशन कोडाइकनाल जाते हैं। इस खतरनाक जगह की सुंदरता देखने गए इन दोस्तों के साथ बड़ा एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 में क्या सच में दिखे हार्दिक पंड्या के भाई? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई
20 करोड़ में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज’
बिना किसी सुपरस्टार के बनी मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को मेकर्स ने सिर्फ 20 करोड़ रुपये के खर्च में तैयार किया था। बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म ने इतिहास ही रच दिया था और ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसे खूब सारा प्यार मिला है। इस फिल्म का डायरेक्शन चिदंबरम ने किया था और फिल्म को 8.2 आईएमडीबी रेटिंग मिली है।
बजट से 12 गुना की कमाई
जी हां, ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने अपने बजट से 12 गुना ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, जो इसे अपने आप में ब्लॉकबस्टर मूवी बनाता है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 240.05 करोड़ रुपये और इंडिया में ही सिर्फ 141.61 करोड़ रुपये की टोटल कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: सोनाक्षी को अभी तक माफ नहीं कर पाए लव-कुश! पिता शत्रुघ्न बोले-मेरा भी रिएक्शन यही होता…