Parvati Nair Engagement Photos: फिल्म इंडस्ट्री में आजकल स्टार्स अपनी शादी हो या सगाई सब कुछ प्राइवेट ही करना पसंद कर रहे हैं। इस बीच साउथ सिनेमा की एक मशहूर एक्ट्रेस ने गुपचुप अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। 32 साल की एक्ट्रेस पार्वती नायर को आप रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ और विजय थलापति की मूवी ‘द गॉट’ में भी देख चुके हैं। पार्वती की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनको बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर Paatal Lok Season 2 को पछाड़ नंबर 1 बना ये शो, देखें टॉप 10 लिस्ट
बिजनेसमैन से की सीक्रेट सगाई (Parvati Nair Engagement Photos)
‘द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम’ में थलपति विजय के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर ली है। पार्वती ने चेन्नई के एक बिजनेसमैन आश्रित अशोक से सगाई की है और उनकी सगाई की फोटोज सामने आ गई हैं। सगाई के लिए एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी चुनी थी, जिसमें वो एकदम अप्सरा लग रही थीं। उनके पार्टनर ने भी मैंचिग शेरवानी पहनी थी।
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखी दिल की बात
सगाई की फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘दिखावे से भरी दुनिया में, ‘दिखावे से भरी दुनिया में मुझे मेरा रियल वन मिल गया है। हर उतार-चढ़ाव में, आप मेरे साथ खड़े रहे, और आज, मैं जीवन भर के प्यार, विश्वास और अटूट समर्थन के लिए हां कहती हूं। मेरा सहारा बनने के लिए मेरे प्यार का और आप मेरे साथ चट्टान की तरह रहे। आपकी सारी पॉजिटिविटी और प्यार के लिए आभारी हूं। आपके बिना यह सफर वैसा नहीं होता!’
कब से शुरू होंगे प्री वेडिंग फक्शन
साउथ एक्ट्रेस पार्वती नायर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से अपनी शादी के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हमारी शादी में मलयाली और तेलुगू दोनों परंपराओं का मिश्रण होगा, जिसमें भोजन भी शामिल है। हमारी सभी शादी से पहले की रस्में, जैसी हल्दी, मेहंदी और संगीत, जो 6 फरवरी से शुरू होंगी, चेन्नई में ही होगी। हालांकि शादी के बाद केरल में हम रिसेप्शन देंगे।’
यह भी पढ़ें: Shivangi Joshi को ‘बेटी’ ने किया रिप्लेस! क्या हर्षद चोपड़ा की हीरोइन बनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड?