Soundarya Rajinikanth Birthday Special: भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत आज अपनी छोटी बेटी सौंदर्या का जन्मदिन मना रहे हैं. इसी के साथ सौंदर्या रजनीकांत अपना 41वां बर्थडे मना रही है. जहां रजनीकांत अपनी एक्टिंग के लिए लोगों के बीच फेमस हैं. वहीं, उनकी बेटी सौंदर्या डायरेक्शन और अपने ग्राफिक के लिए इंडस्ट्री में फेमस हैं. इसके अलावा वह एक प्रोडक्शन की मालकिन भी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सौंदर्या की शादी में उनके 5 साल के बेटे भी शामिल थे? चलिए सौंदर्या रजनीकांत से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानते हैं.
सौंदर्या का फिल्मी करियर
सौंदर्या रजनीकांत का जन्म 20 सितंबर 1984 को हुआ. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में अपना काम बढ़ाते हुए फिल्ममेकर बनीं और निर्देशन में अपना हाथ आजमाया. साल 2010 में आई फिल्म ‘वह गोवा’ से प्रोड्यूसर ने अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2014 में आई फिल्म ‘कोचादयान’ से डायरेक्शन फील्ड में अपना कदम रखा है. आज वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री की फेमस प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स में से एक हैं. इसके अलावा, वह ओचर पिक्चर प्रोडक्शंस की मालकिन भी हैं.
यह भी पढ़ें: लगातार 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी बना बॉलीवुड का बेस्ट डायरेक्ट, आज बिटिया रोशन कर रही नाम, पहचाना क्या?
सौंदर्या की पहली शादी और तलाक
सौंदर्या ने साल 2010 में KSV डेवलपर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विन रामकुमार से शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और दोनों ने साल 2017 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इस शादी से सौंदर्या को एक बेटा भी है.
दूसरी शादी में बेटा हुआ शामिल
इसके बाद सौंदर्या ने साल 2019 में दोबारा बिजनेसमैन विशगन वनंगमुड़ी से शादी की. उनकी दूसरी शादी में सौंदर्या का बेटा 5 साल का था, जो अपनी मां की शादी में शामिल हुआ था. बता दें कि रजनीकांत अपने इस नाती से बहुत प्यार करते हैं.