बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फतेह’ सिनेमाघरों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज कर दिया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद फिल्म धमाल मचा रही है। दर्शकों की जबरदस्त बज को देखते हुए यह फिल्म OTT पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इस सफलता से खुश होकर सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
सिनेमाघरों में क्यों नहीं चली ‘फतेह’?
‘फतेह’ के रिलीज से पहले लोगों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन ही कर पाई। कई बड़े सितारों की फिल्मों के मुकाबले इसे ज्यादा दर्शक देखने नहीं पहुंचे। हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आते ही यह फिल्म ट्रेंड करने लगी और अब यह जियो सिनेमा की टॉप ट्रेंडिंग नंबर वन पर फिल्म बन गई है। ओटीटी पर रिलीज के बाद से ही ‘फतेह’ को जबरदस्त व्यूअरशिप मिल रही है। लोग इस फिल्म की कहानी और सोनू सूद की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खासतौर पर एक्शन और साइबर क्राइम पर आधारित प्लॉट ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।

Sonu Sood
सोनू सूद ने दर्शकों को कहा शुक्रिया
फिल्म की सक्सेस के बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “आप सभी का प्यार और समर्थन मेरी सबसे बड़ी ताकत है। ‘फतेह’ को नंबर 1 बनाने के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने KKR स्टार्स को दिया खास मैसेज, IPL 2025 के लिए कोलकाता से वीडियो वायरल
‘फतेह’ की कहानी और स्टार कास्ट
‘फतेह’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें साइबर क्राइम और हैकिंग के मुद्दों को दिखाया गया है। फिल्म में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। कहानी एक ऐसे हीरो की है, जो साइबर क्राइम के खिलाफ जंग लड़ता है। ‘फतेह’ भले ही थिएटर्स में ज्यादा नहीं चली, लेकिन ओटीटी पर यह नया रिकॉर्ड बना सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि इसकी पॉपुलैरिटी कितने समय तक बनी रहती है और क्या यह दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी हिट होती है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी तरह बिना गॉडफादर के बनाई पहचान…’, कार्तिक आर्यन के स्ट्रगल पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा