बेंगलुरु में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम द्वारा दी गई प्रतिक्रिया पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल कन्नड़ गाने की मांग पर टिप्पणी देते हुए उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर दिया। अब इसके बाद से सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया। इस बयान को असंवेदनशील करार देते हुए बेंगलुरु पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में अब सिंगर की सफाई सामने आई है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।
क्या है मामला?
सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैंन ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की फरमाइश की। इसके बाद सिंगर ने तीखी प्रतिक्रिया दे दी। सोनू ने न सिर्फ उस फैन को जवाब दिया बल्कि अपने बयान में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा, “यही कारण है कि पहलगाम हमला हुआ, इस तरह के रवैये की वजह से।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों को चौंका दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सोनू निगम का बयान
सोनू निगम के इस बयान को सोशल मीडिया यूजर्स ने असंवेदनशील करार दिया। लोगों का कहना है कि किसी भी फैन द्वारा की गई सिंपल मांग को आतंकी हमले से जोड़ना गलत है। इस विवाद के बाद बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352(1), 352(2) और 353 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इन धाराओं का संबंध सार्वजनिक अपमान और शांति भंग करने के प्रयास से है। इस घटना के बाद ईस्ट पॉइंट कॉलेज प्रशासन की भूमिका भी कटघरे में आ गई है। स्थानीय संगठनों ने कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर मंच पर इस तरह की टिप्पणी को कैसे अनुमति दी गई।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘रेड 2’ और मौनी रॉय की ‘भूतनी’ में टक्कर, जानिए अब तक की कमाई
सोनू निगम की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद सोनू निगम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका किसी भाषा, संस्कृति या समुदाय को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। सिंगर ने बोला, “हर बार जब मैं कर्नाटक आता हूं, तो मुझे अपने घर जैसा महसूस होता है,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी क्लियर किया कि विदेशों में भी वे कम से कम एक कन्नड़ गीत जरूर गाते हैं। बता दें कि सोनू निगम का कन्नड़ संगीत से पुराना और गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने ‘मुगारु माले’, ‘मिलना’ और ‘गालिपता’ जैसी फिल्मों में हिट गाने दिए हैं।
यह भी पढ़ें: दादी के निधन की खबर सुनते ही दौड़ी आईं Janhvi-Khushi, कपूर खानदान पर टूटा दुखों का पहाड़