Sonarika Bhadoria Wedding Viral Video: सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने छोटे पर्दे के हिट शो ‘देवों के देव महादेव’ से घर-घर में पहचान बना ली थी। हर कोई एक्ट्रेस के रूप में मां पार्वती को देखने लगा था। अब एक्ट्रेस ने अपने रियल स्वामी संग सात फेरे ले लिए हैं। सोनारिका की शादी का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दुल्हन के रूप में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं लोग उनके इस लुक की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल हुआ टीवी की पार्वती का ब्राइडल लुक (Sonarika Bhadoria Wedding Viral Video)
सोनारिका भदौरिया किसी पहचान की मोहताज तो है नहीं। हर कोई एक्ट्रेस को टीवी की पार्वती के रूप में जानता है। एक्ट्रेस ने अपने मंगेतर विकास पाराशर संग सात फेरे ले लिए हैं।
शादी के जोड़े में सोनारिका बेहद हसीन लग रही हैं। सुर्ख लाल लिबास में दुल्हन को देख हर कोई तारीफ कर रहा है। एक्ट्रेस के लहंगे और ज्वेलरी का डिजाइन बाकी सभी से हटके है, जो सभी को अच्छा लग रहा है।
यह भी पढ़ें: साउथ की इस फेमस एक्ट्रेस को भी थी Suhani Bhatnagar वाली बीमारी
ऑफ व्हाइट शेरवानी में दिखे दुल्हे राजा
अब बात दुल्हे राजा के लुक की करें तो विकास पराशर ने ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी पहनी है। साथ ही मैचिंग करती हुई जूतियां पहनी हुई हैं। इस लुक में विकास पाराशर बेहद अच्छे लग रहे हैं। दोनों की रॉयल शादी देख फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं। जयमाला के दौरान राम-सिया वाली थीम लगाई गई जिसके साथ ही मौजूद लोगों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।
फैंस ने कमेंट्स कर की तारीफ (Sonarika Bhadoria Wedding Viral Video)
जैसे ही सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर का शादी वाला वीडियो वायरल हुआ फैंस ने अपने कमेट्स के जरिए खूब तारीफ की। एक ने लिखा- आप पार्वती जैसी लग रही हैं, हमें आपने पार्वती की झलक दिख रही है।
एक ने लिखा- राम सिया के जैसे लग रहे हैं। एक ने लिखा- ये कितनी सुंदर लग रही हैं। ऐसे ही कई लोगों ने मुबारकबाद भी दी। वहीं कुछ लोगों ने हार्ट वाले इमोजी भी सेंड किए।
यह भी पढ़ें: ‘मार्केट में आई नई उर्फी…’ Vishal Aditya Singh का नया लुक देख यूजर्स की छूटी हंसी