Sonarika Bhadoria: टीवी की पार्वती सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) ने बीते महीने 18 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग शादी की है दोनों की वेडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें राम धुन पर दोनों की वरमाला हुई। इस दौरान अभिनेत्री बहुत हसीन लग रही थीं। अभी शादी को एक महीना ही हुआ है कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की है। आइए देखते हैं कि ऐसा क्या लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
सोनारिका भदौरिया ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि ‘कुछ भी सही नहीं होता है, जो भी सही होता है, वो हमारे द्वारा ही होता है। मुझ पर यकीन करिये कई सही चीजें आसान नहीं होती हैं… और जो चीज आसानी से होती है, जरूरी नहीं है कि वो हमेशा सही हों।’ अब जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी की चिंता बढ़ गई। आखिर शादी के 1 महीने के अंदर ऐसा क्या हो गया कि उन्हें ऐसा पोस्ट करना पड़ा।
होली की फोटो की शेयर
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि वो बेहद खुश नजर आ रही हैं, और अपनी फैमिली के साथ होली इंजॉय कर रही हैं। अब अचानक से ऐसा क्या हो गया कि सोनारिका ने ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है।
राजस्थान में हुई थी शादी
बता दें कि सौनारिका भदौरिया ने बीते महीने 18 फरवरी को राजस्थान के रणथंभौर में सीक्रेट शादी की थी। इस वेडिंग में गिने चुने लोग ही मौजूद थे। एक्ट्रेस ने अपने ब्यॉयफ्रेंड विकास पाराशर के साथ सात फेरे लिए।
दोनों की शादी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें टीवी का पार्वती बेहद ही हसीन लग रही थीं। फैंस ने उनकी जोड़ी को राम सिया की जोड़ी तक कह दिया था।
यह भी पढ़ें: पति से परेशान K-Pop सिंगर ने की आत्महत्या की कोशिश