पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से बॉलीवुड में एंट्री की है। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में भी सोनम का अभिनय लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा। अगर आपने अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘हाउसफुल 5’ देख ली है, तो आप सोनम की दूसरी फिल्में भी देख सकते हैं। ओटीटीप्ले प्रीमियम पर उनकी कई पंजाबी हिट फिल्में मौजूद हैं।
अर्दब मुटियारन
इस फिल्म की कहानी बब्बू (सोनम बाजवा) नाम की एक निडर और आत्मनिर्भर लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। वह जो सोचती है वो साफ-साफ बोलती है, लेकिन उसकी जिंदगी तब उलझ जाती है जब उसकी शादी एक ऐसे लड़के से हो जाती है, जिस पर घर की दो बड़ी बहनें राज करती हैं। फिल्म महिलाओं की ताकत, आजादी और समाज की सोच पर सवाल उठाती है।
जट्टा 3 जारी रखो
यह कॉमेडी फिल्म मशहूर ‘कैरी ऑन जट्टा’ सीरीज की तीसरी फिल्म है। इसमें जस और मीत (सोनम बाजवा) की शादी तब मुश्किल में पड़ जाती है जब जस का पिता, मीत के भाइयों से लड़ पड़ता है। अब जस कोशिश करता है कि उसके पापा और मीत के भाई आपस में दोस्त बन जाएं ताकि शादी हो सके। फिल्म में बहुत सारी हंसी- मजाक और रोमांस देखने को मिलता है।
निक्का जैलदार
इस रोमांटिक फिल्म की कहानी कॉलेज स्टूडेंट निक्का की है, जिसे अपनी क्लासमेट मनराज (सोनम बाजवा) से प्यार हो जाता है, लेकिन मनराज उसे मना कर देती है क्योंकि वो अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ शादी नहीं करना चाहती। यह फिल्म प्यार, पारिवारिक दबाव और पंजाबी समाज की परंपराओं को दिखाती है।
सरदार जी 2
यह एक हल्की-फुल्की और मजेदार फिल्म है जिसमें दिलजीत दोसांझ एक साधारण किसान जग्गी का रोल निभा रहे हैं। वह पैसे कमाने और अपने गांव की मदद करने के लिए ऑस्ट्रेलिया चला जाता है। वहां उसकी जिंदगी में बहुत सारे अजीब मोड़ आते हैं, गुंडे उसका पीछा करते हैं, एक गुस्सैल लड़की से टकराव होता है और फिर प्यार भी हो जाता है।
पंजाब 1984
यह एक गंभीर और भावुक फिल्म है, जो 1984 के दौर में पंजाब में हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर बनी है। कहानी एक मां सतवंत की है जो अपने बेटे शिवा को ढूंढ रही है, जिसे गलती से आतंकवादी समझ लिया गया है। फिल्म एक मां के दर्द, संघर्ष और उम्मीद की कहानी है। सोनम बाजवा इसमें शिवा की प्रेमिका जीत के किरदार में हैं।
ये भी पढ़ें- कनाडा में आतंकी हमले के बाद फिर खुला Kapil Sharma का कैफे, एक्टर ने जताया टीम के प्रति गर्व