Monday, 13 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘पंजाब को इससे दिक्कत होगी…’ सोनम बाजवा ने बताया क्यों ठुकराया बॉलीवुड फिल्म का ऑफर

Sonam Bajwa On Rejecting Bollywood Movies: सोनम बाजवा ने बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट करने पर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें पंजाबी ऑडियंस का डर था.

Sonam Bajwa On Rejecting Bollywood Movies
सोनम बाजवा ने बताया क्यों ठुकराया बॉलीवुड फिल्मों का ऑफर (photo source- instagram)

Sonam Bajwa On Rejecting Bollywood Movies: सोनम बाजवा का नाम अब सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी छाया रहता है. एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में हर दिन बढ़ती जा रही है. एक बार फिर उनका नाम सुर्खियों में बना हुआ है. इस बार इसकी वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म या स्टाइलिश लुक नहीं है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के कई ऑफर को ठुकराया था. आइए जानते हैं क्या है इसकी असली वजह?

सोनम ने क्यों ठुकराया बॉलीवुड फिल्म का ऑफर

हाल ही में सोनम बाजवा ने फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया कि एक बार उन्होंने बॉलीवुड फिल्म में काम करने के कई ऑफर रिजेक्ट किए थे क्योंकि उन फिल्मों में किसिंग सीन थे. उन्होंने बताया कि ये फैसला उन्होंने डर और सेल्फ डाउट की वजह से लिया था. बातचीत में उन्होंने बताया कि कल्चरल एक्सपेक्टेशन और लोगों से जज होने के डर ने उन्हें उनकी करियर के शुरुआत में पीछे कर दिया था. सोनम ने कहा कि उन्हें अपनी पंजाबी ऑडियंस की चिंता थी कि वो लोग उन्हें बड़े पर्दे पर ऐसे सीन्स करते देख क्या सोचेंगे. वो अक्सर सोचा करती थीं कि क्या पंजाब को इससे दिक्कत होगी? क्योंकि वहां सबकी सोच ऐसी होती है कि परिवार वाले देख लेंगे. उस दौर में वो किसिंग सीन करने से कतराती थीं.

माता- पिता से बात करके बदला इरादा

सोनम बाजवा ने बताया कि वो ऐसे सीन्स करके उन लोगों को निराश नहीं करना चाहती थीं, जिन्होंने उन्हें शुरू से सपोर्ट किया था. उन्होंने अपनी अपब्रिंगिंग और कल्चर की रेस्पेक्ट करते हुए कुछ सीमाएं बनाए थीं, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपने माता-पिता से इस बारे में बात की तो उनका पूरा नजरिया ही बदल गया था. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स को इस बात से कोई दिक्कत नहीं थी. उनके पेरेंट्स ने कहा कि अगर ये किसी फिल्म के लिए है, तो कोई परेशानी नहीं है. उनके जवाब से सोनम हैरान रह गई और सोचने लगी थीं कि इस बारे में उन्होंने पहले बात क्यों नहीं की.

First published on: Oct 13, 2025 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.