Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना को उनकी परवरिश पर सवाल उठाने के लिए लताड़ा था। वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक बॉलीवुड एक्टर पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। हालांकि सोनाक्षी ने उस एक्टर का नाम नहीं लिया। एक्ट्रेस ने जूम के राउंड टेबल में इंडस्ट्री में अपनी आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें लुक्स की वजह से एक एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
इंडस्ट्री में भेदभाव पर उठाए सवाल
एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ भेदभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस ने कहा कि जाहिर है महिलाओं जैसा प्रेशर पुरुषों पर नहीं होता है। अगर किसी एक्टर की उम्र ज्यादा है, बाल कम हैं या पेट बाहर है तो उन्हें तब भी शर्मिंदा नहीं किया जाता। लेकिन महिलाओं को बहुत कुछ फेज करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए टॉस्क से बदले नॉमिनेशन, जानें अब कौन नॉमिनेट, कौन सेव?
एक्टर ने सोनाक्षी को किया था रिजेक्ट
एक्ट्रेस ने आप साथ हुए एक इंसीडेंट का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा एक ऐसे एक्टर के पाला पड़ा था जो मुझसे उम्र में बड़े थे और उन्होंने मुझे ये कहकर रिजेक्ट कर दिया था कि मैं उनसे बड़ी दिखती हूं। साथ ही कहा था कि मैं सिर्फ अपने से 30 साल छोटी दिखने वाली महिला के साथ ही काम करता हूं।’
सोनाक्षी ने आगे कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं कि मैंने ऐसे एक्टर्स के साथ काम नहीं किया और ना ही मैं ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं जो बॉडी शेमिंग करें। हमेशा महिलाओं को ही ऐसी स्ट्रगल करनी पड़ती है, हमें अपने लिए खुद रास्ता बनाना पड़ता है। आखिर हम सभी कलाकार हैं तो हमें बस अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
मुकेश खन्ना पर किया था पलटवार
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने शक्तिमान मुकेश खन्ना पर पलटवार किया था। मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। इस पर सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया था जिसमें उन्होंने मुकेश खन्ना को फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़ें: 66 की उम्र में भी क्यों कुंवारे हैं Mukesh Khanna, ‘शक्तिमान’ ने तोड़ी चुप्पी