Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

‘कंगना को थप्पड़ मारने वाली को सपोर्ट करने वालों को शर्म आए’, ददलानी के बहाने अनु मलिक निशाने पर

Sona Mohapatra Slams Vishal Dadlani: कंगना रनौत थप्पड़ कांड रुकने का नाम ही नहीं ले रहा, एक्ट्रेस को सपोर्ट करने वालों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने महिला जवान को सपोर्ट करने वाले विशाल ददलानी को लताड़ लगाई...

Kangana Ranaut

Sona Mohapatra Slams Vishal Dadlani: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ‘थप्पड़ कांड’ (Thappad Kand) तूल पकड़ता जा रहा है। लोकसभा सांसद बनने के तुरंत बाद ही उनके साथ थप्पड़ कांड हुआ जिस वजह से वो एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। इस घटना के बाद से ही कई सारे लोग कंगना के सपोर्ट में आ गए हैं तो कुछ उस महिला जवान को सपोर्ट कर रहे हैं जिन्होंने थप्पड़ मारा था। जैसे विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जिन्होंने CISF कॉन्स्टेबल (CISF Constable) को नौकरी ऑफर की है। ऐसे में सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने ददलानी की क्लास लगाते हुए उन्हें खूब लताड़ा है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा…

सोना ने ददलानी को लगाई फटकार

एक्ट्रेस सोना महापात्रा ने कंगना रनौत थप्पड़ कांड में उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने विशाल ददलानी को फटकार लगाई जिन्होंने महिला जवान को सपोर्ट करते हुए उन्हें नौकरी भी ऑफर की। एक्ट्रेस ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा- अनु मलिक पर निशाना साधते हुए ददलानी पर वार किया है। उन्होंने लिखा- मल्टिपल एक्यूस्ड सीरियल मोलेस्टर अनु मलिक जैसों के बगल में जज सीट पर बैठने पर भी ‘स्पाइन’ शामिल होती है। उनमें तो दम होगा ही। क्योंकि जब मेरे जैसे कलीग्स उन्हें रिएलिटी शो के टॉक्सिक कल्चर पर बोलने के लिए कहते हैं, तो वह कहते हैं- पैसा कमाके देश से निकलना है…क्या नगीना हैं, बता रही हूं।’

आखिर क्या था विशाल ददलानी का पोस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि सिंगर विशाल ददलानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का सपोर्ट करते हुए लिखा था कि  ‘वो कभी भी हिंसा को सपोर्ट नहीं करते लेकिन वो पूरी तरह से CISF जवान के गुस्से को समझ सकते हैं। ऐसे में कंगना थप्पड़ कांड में उनके खिलाफ कार्रवाई होती है तो वो उन्हें जॉब देंगे। अगर वह इसे स्वीकार करें।तो। जय हिंद… जय जवान और जय किसान।’ विशाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया और लोगों ने जमकर उन्हें लताड़ा।

Vishal Dadlani

क्या था कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामला

वैसे तो सभी को पता ही है लेकिन जिन्हें नहीं पता तो उन लोगों को एक बार बता देते हैं कि कंगना रनौत थप्पड़ कांड 6 जून को हुआ था। एक्ट्रेस को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ महिला जवान ने थप्पड़ मारा, जिसके पीछे की वजह बताई गई 4 साल पहले किसान आंदोलन में एक्ट्रेस का विवादित बयान देना। कंगना ने आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला की फोटो पर विवादित बयान लिख उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। महिला जवान ने वही गुस्सा उतारते हुए कंगना को थप्पड़ मारा था।

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut Slap Case: शरीर को छूने जैसा…

First published on: Jun 09, 2024 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.