‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है और इसमें वही मजेदार देसी तड़का है, जिसकी उम्मीद फैंस कर रहे थे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और दिलचस्प डायलॉग्स का भरपूर तड़का है, लेकिन इस बार कहानी में स्कॉटलैंड वाला ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा।
ट्रेलर में क्या है?
फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। अजय देवगन एक बार फिर जस्सी के किरदार में नजर आएंगे। इस बार उनके साथ नई रोमांटिक लीड के तौर पर मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। ट्रेलर की शुरुआत एक दिलचस्प टैगलाइन से होती है, ‘वो पंजाब में बच गया, क्या स्कॉटलैंड में भी बच पाएगा?’ और यही लाइन फिल्म के टोन को सेट कर देती है। ट्रेलर में खूब सारी मस्ती है, जैसे पोल डांस करती दादियां, सनी देओल की मिमिक्री और ऐसे डायलॉग्स जो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देंगे। पूरे ट्रेलर में एनर्जी और देसी पागलपन की कमी नहीं है।
मुकुल देव को अंतिम श्रद्धांजलि
फिल्म में अजय और मृणाल के अलावा संजय मिश्रा, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया, रोशनी वालिया और शरत सक्सेना जैसे कलाकार शामिल हैं। खास बात ये है कि अभिनेता मुकुल देव की यह आखिरी फिल्म है, जिनका मई 2025 में निधन हो गया था।
मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल आने की किसी को उम्मीद नहीं थी, लेकिन ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी। अजय देवगन एक बार फिर उसी पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं, प्यारे, थोड़े गुस्सैल और पूरी तरह देसी हीरो। मृणाल ठाकुर का ग्लैमर भी फिल्म में ताजगी लाता है। कुल मिलाकर ‘सन ऑफ सरदार 2’ ट्रेलर से यह साफ हो गया है कि यह फिल्म भी हंसी, यादें और देसी मस्ती देने वाली है। सिनेमाघरों में रिलीज होने पर यह एक फुल फैमिली एंटरटेनर साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Dhanush की ‘Kuberaa’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानिए कहां और कब देख सकते हैं फिल्म