Tuesday, 12 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Son Of Sardaar 2 और Dhadak 2 की कमाई 11वें दिन डगमगाई, 18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई रही Narsimha

Box Office Report: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से हवा हो गई हैं। फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है। चलिए जानते हैं कि तीनों फिल्मों ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया?

Box Office Report (3)

Box Office Report: सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ को रिलीज हुए आज 11 दिन हो गए हैं। ये दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी साबित हुई। ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रहीं। बॉक्स ऑफिस पर भी दोनों फिल्मों की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे गिरते जा रहा है। वहीं, एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 18वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। चलिए तीनों फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानते हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रफ्तार धीमी

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के मेकर्स ने इसे हिट करने के लिए कई बड़े कदम उठाए, लेकिन इसके बाद यह बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं चला पाई। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने 11वें दिन मात्र 1 करोड़ की कमाई की। सिनेमाघरों में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 10.33% रही, जिसमें सुबह के शो में 5.64%, दोपहर के शो में 10.77%, शाम के शो में 12.48%, और रात के शो में 12.44% रही। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने अब तक 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ-साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

‘धड़क 2’ का हाल हुआ बेहाल

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ का हाल तो और भी ज्यादा खराब हो गया है। इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ने 11वें दिन 60 लाख की ही कमाई की है। इसकी कुल ऑक्यूपेंसी भी 13.06% रही, जिसकी सुबह के शो में 9.85%, दोपहर के शो में 14.24%, शाम के शो में 13.73%, और रात के शो में 14.41% रही। शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 21 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस छाई ‘महावतार नरसिम्हा’

वहीं, एनिमेशन फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज होने के 18 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ की कमाई की, जो ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने अब तक 174.90 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Katrina Kaif के फूले गाल, फेस पर ग्लो देख फैंस दे रहे बधाई

First published on: Aug 12, 2025 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.