Actress Birthday Special: बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर आम लोगों के बीच ऐसी धारणा होती है कि फिल्मों में एक्टिंग करने वाले पढ़ने में अच्छे नहीं होते हैं. हालांकि, इस कथन की सच्चाई लोगों की सोच से काफी अलग है. इस ग्लैमरस इंडस्ट्री में एक्टर्स ऐसे हैं जिनके के पास काफी हैंडसम और फैन्सी डिग्री है, लेकिन फिर भी उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर चुना है. ऐसी एक्ट्रेस की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनके पास लंदन के ऑक्सफोर्ड की डिग्री होने के बाद भी उन्होंने एक्टिंग में ही अपना करियर बनाया. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान की.
सोहा अली खान की पढ़ाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को नई दिल्ली में हुआ था. सोहा अली खान हिन्दी सिनेमा की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान की छोटी बेटी है, उनके बड़े भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सोहा अली खान ने अपने स्कूल की पढ़ाई नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल से की है. इसके बाद ऑक्सफोर्ड में मॉडर्न हिस्ट्री की स्टडी की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की है.
यह भी पढ़ें: 18 में घर छोड़ा, फिल्मों और एक्टिंग को बनाई दुनिया, जीते 2 नेशनल अवॉर्ड, एक्टर को पहचाना क्या?
एक्टिंग करियर की शुरुआत
ऑक्सफोर्ड की डिग्री होने के बाद भी सोहा अली खान ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया. उन्होंने साल 2004 में आई बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसी साल उन्होंने शाहिद कपूर की फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. लेकिन सोहा अली खान को लोगों के बीच पहचान साल 2006 में आई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से मिली. इसके बाद सोहा ने ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’, ‘गो गोवा गॉन’, ‘घायल वन्स अगेन’, और ‘तुम मिले’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें: Kapoor Family की इस बेटी को मिली थी 100% स्कॉलरशिप, पापा ने कहा- कोई फीस नहीं दी
4 साल छोटे एक्टर से की शादी
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने से 4 साल छोटे एक्टर कुणाल खेमु के साथ साल 2015 में शादी की थी. शादी के 2 साल बाद 2017 में सोहा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने इनाया नोमी खेमू रखा है.